कर्नाटक सरकार पाठ्यक्रम से हटाएगी हेडगेवार का चैप्टर, कांग्रेस ने आरएसएस के संस्थापक को बताया 'कायर'

By रुस्तम राणा | Published: June 9, 2023 07:58 PM2023-06-09T19:58:32+5:302023-06-09T19:58:32+5:30

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के पाठों को हटाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, "बच्चों के लिए जो कुछ भी आवश्यक है वह रहेगा और उनकी पहुंच होगी।"

Karnataka government to remove Hedgewar's chapter from syllabus, Congress calls RSS founder a 'coward' | कर्नाटक सरकार पाठ्यक्रम से हटाएगी हेडगेवार का चैप्टर, कांग्रेस ने आरएसएस के संस्थापक को बताया 'कायर'

कर्नाटक सरकार पाठ्यक्रम से हटाएगी हेडगेवार का चैप्टर, कांग्रेस ने आरएसएस के संस्थापक को बताया 'कायर'

Highlightsकर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा- बच्चों के लिए जो जरूरी रहेगा वह पाठ्यक्रम में रहेगाभाजपा ने कहा- आरएसएस पर अध्याय को हटाने का प्रयास करके, कांग्रेस अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रही हैकांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने केशव हेडगेवार को "कायर" कहा

बेंगलुरु: कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में सुधार करने की योजना बनाई है, जिससे सत्तारूढ़ दल और भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष के बीच राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया है। कर्नाटक सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार पर एक अध्याय हटाने के लिए तैयार है। डॉ हेडगेवार के एक अध्याय को पिछले साल दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था, जिसे अब मौजूदा सरकार हटाने की तैयारी में है। 

कर्नाटक से बीजेपी सांसद और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेडगेवार और आरएसएस पर अध्याय को हटाने का प्रयास करके, कांग्रेस अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रही है, जिसकी देश को कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि हेडगेवार ने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस नेताओं के पूर्ण स्वतंत्रता के विचार से पहले ही की थी। 

वहीं कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के पाठों को हटाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, "बच्चों के लिए जो कुछ भी आवश्यक है वह रहेगा और उनकी पहुंच होगी।" शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, बंगारप्पा ने कहा कि वह पाठ्यपुस्तकों से क्या हटाया जाएगा इसका विवरण निर्दिष्ट नहीं करना चाहते हैं क्योंकि निर्णय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

बंगारप्पा की टिप्पणी कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद द्वारा केशव हेडगेवार को "कायर" कहे जाने के बाद आई है और उन्होंने कहा कि आरएसएस के संस्थापक ने अंग्रेजों को छह दया याचिकाएं लिखीं। पाठ्यपुस्तक संशोधन कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के अनुसार है, जहां इसने भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान स्कूली पाठ्यपुस्तकों में किए गए परिवर्तनों को पूर्ववत करने का वादा किया था।

Web Title: Karnataka government to remove Hedgewar's chapter from syllabus, Congress calls RSS founder a 'coward'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे