कर्नाटक का किंग कौन: क्या आज फ्लोर टेस्ट पास कर पाएंगे येदियुरप्पा, या कांग्रेस-जेडीएस मारेगी बाजी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 19, 2018 08:01 AM2018-05-19T08:01:54+5:302018-05-19T08:03:09+5:30

सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को लगे झटके के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार को शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना है। क्या येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट पास कर पाएंगे या कांग्रेस-जेडीएस सरकार बनाएगी।

karnataka floor test today at 4pm: Will BS Yeddyurappa win Or Congress-JDS form government | कर्नाटक का किंग कौन: क्या आज फ्लोर टेस्ट पास कर पाएंगे येदियुरप्पा, या कांग्रेस-जेडीएस मारेगी बाजी

कर्नाटक का किंग कौन: क्या आज फ्लोर टेस्ट पास कर पाएंगे येदियुरप्पा, या कांग्रेस-जेडीएस मारेगी बाजी

नई दिल्ली/बेंगलोर, 19 मई। कर्नाटक में बीते चार दिनों से जारी हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को लगे झटके के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार को शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या 104 विधायकों वाली बीजेपी प्लोर टेस्ट पास कर पाएगी। जबकि उसे बहुमत के लिए 112 वोटों की जरूरत होगी। 

इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी लेकिन शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें आज यानी शनिवार को शाम चार बजे बहुमत साबित करना है।

वहीं कांग्रेस और जेडीएस भी सरकार बनाने का दावा कर रही है। इससे पहले नाटकीय रूप से जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों को तीन बसों बेंगलोर से हैदराबाद पहुंचाया गया था लेकिन अब खबर है कि उन्हें हैदराबाद से वापस बेंगलोर ले जाया जा रहा है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस अशोक भूषण की खंडपीठ ने शुक्रवार को कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि सरकार का फैसला सदन में होना चाहिए और बहुमत परीक्षण इसका सबसे अच्छा रास्ता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, प्रोटेम स्पीकर शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएं और यह काम शाम चार बजे से पहले पूरा हो जाना चाहिए। उसके बाद फ्लोर टेस्ट कराया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण के दौरान गुप्त मतदान की अनुमति देने की येदियुरप्पा की अपील को ठुकरा दिया है। उनके वकील मुकुल रोहतगी ने फ्लोर टेस्ट के लिए सोमवार तक का समय देने का आग्रह किया था लेकिन इस अपील को भी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया।

Web Title: karnataka floor test today at 4pm: Will BS Yeddyurappa win Or Congress-JDS form government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे