कर्नाटक चुनावः रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम बोम्मई के काफिले के आगे मनाया जश्न, देखें वीडियो

By अनिल शर्मा | Published: May 13, 2023 01:40 PM2023-05-13T13:40:08+5:302023-05-13T13:49:08+5:30

कांग्रेस को रुझानों में स्पष्ट बहुमत के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

Karnataka Elections Congress workers celebrate in front of CM Bommai's convoy after clear majority in trends watch | कर्नाटक चुनावः रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम बोम्मई के काफिले के आगे मनाया जश्न, देखें वीडियो

कर्नाटक चुनावः रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम बोम्मई के काफिले के आगे मनाया जश्न, देखें वीडियो

Highlightsकाफी प्रयासों के बावजूद हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैंः बोम्मई परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, राज्य की 224 विधानसभा सीट में से कांग्रेस 130 पर, जबकि भाजपा 66 पर आगे है।

हावेरी: कर्नाटक चुनाव के रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं में खासे जोश है। कांग्रेस ने कहा यह पीएम मोदी की हार है क्योंकि भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को पीएम मोदी पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के काफिल के आगे जश्न मनाने का वीडयो सामने आया है। 

वीडियो में बोम्मई अपने काफिल के साथ जा रहे हैं, वहीं बगले में खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए उनके सामने जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। बोम्मई भी हाथ हिलाते हुए वहां से निकल जाते हैं। देखें- 

गौरतलब है कि कांग्रेस को रुझानों में स्पष्ट बहुमत के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।’’ बकौल बोम्मई-  परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे। हम इन नतीजों को गंभीरता से लेंगे और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को पुनर्गठित करने की कोशिश करेंगे।’

मतगणना के रुझानों के अनुसार कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, राज्य की 224 विधानसभा सीट में से कांग्रेस 130 पर, जबकि भाजपा 66 पर आगे है। जनता दल (सेक्युलर) 22 सीट पर आगे है।

Web Title: Karnataka Elections Congress workers celebrate in front of CM Bommai's convoy after clear majority in trends watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे