Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव प्रचार में हो रही बयानबाजी पर चुनाव आयोग की नसीहत

By रुस्तम राणा | Published: May 2, 2023 07:39 PM2023-05-02T19:39:59+5:302023-05-02T19:56:47+5:30

आयोग ने मंगलवार को कहा कि उच्च स्तरीय संवाद के दौरान सभी स्टार प्रचारकों को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी जाती है।

Karnataka Elections 2023 Election Commission's advice on rhetoric in Karnataka election campaign | Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव प्रचार में हो रही बयानबाजी पर चुनाव आयोग की नसीहत

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव प्रचार में हो रही बयानबाजी पर चुनाव आयोग की नसीहत

HighlightsEC ने कहा- स्टार कैंपेनर और राजनीतिक दल मॉडल कोड आफ कंडक्ट और नियमों का पालन करेंआयोग ने भाषण के दौरान सभी स्टार प्रचारकों को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दीआयोग ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कई दलों ने इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा के लिए चल रहे आम चुनाव में अभियान के स्तर में गिरावट के मद्देनजर सभी पार्टी के स्टार प्रचारकों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य के राजनीतिक दलों को परामर्श जारी किया है। आयोग ने मंगलवार को कहा कि उच्च स्तरीय संवाद के दौरान सभी स्टार प्रचारकों को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी जाती है। चुनाव आयोग ने कहा है कि स्टार कैंपेनर और राजनीतिक दल मॉडल कोड आफ कंडक्ट और नियमों का पालन करें। 

निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कई दलों ने इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई हैं। जिसमें इस तरह के उदाहरण सामने आए हैं। साथ ही इस बयाबनाजी ने मीडिया का नकारात्मक रूप से ध्यान भी आकर्षित किया है। ऐसे में स्टार प्रचारक का दर्जा रखने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रचार के दौरान अनुचित शब्दावली और भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें राज्य में चुनावी माहौल खराब करने से बचना चाहिए।  

 

गौरतलब है कि 10 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में पुरजोर तरीके से लगी हैं। पार्टी के स्टार प्रचारकों के द्वारा रैलियां और रोड़ शो के अलावा डोर टू डोर कैंपेन किया जा रहा है। हाल ही में एक चुनावी सभा में देखा गया कि कांग्रेस की तरफ से 'जहरीला साँप' की टिप्पणी की तो वहीं बीजेपी की ओर से 'विष कन्या' कहा गया। राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे।  

Web Title: Karnataka Elections 2023 Election Commission's advice on rhetoric in Karnataka election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे