Karnataka Election Result: 120 सीटों के पार पहुंची कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- यह मोदी की हार है

By रुस्तम राणा | Published: May 13, 2023 12:37 PM2023-05-13T12:37:32+5:302023-05-13T12:42:14+5:30

Karnataka Election Result 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधामंत्री मोदी को भाजपा की हार का जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपने आपको आगे रखकर जनता से वोट मांगा था। इसलिए यह मोदी की हार है।

Karnataka Election Result 2023 Congress crossed 120 seats, Chhattisgarh CM Baghel said - this is Modi's defeat | Karnataka Election Result: 120 सीटों के पार पहुंची कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- यह मोदी की हार है

Karnataka Election Result: 120 सीटों के पार पहुंची कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- यह मोदी की हार है

Next
Highlightsसीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप हैंकांग्रेस के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा की हार का जिम्मेदार माना हैबोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपने आपको आगे रखकर जनता से वोट मांगा था

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव परिणाम के रुझानों में कांग्रेस पार्टी 120 सीटों के पार कर गई है। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 70 सीटों में आगे है। जबकि जेडीएस 23 सीटों से आगे चल रही है। ऐसे में तय है कि कांग्रेस भाजपा को हटाते हुए स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करेगी। नतीजों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में उत्साह और जश्न का माहौल है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप हैं। 

कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा की हार का जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपने आपको आगे रखकर जनता से वोट मांगा था। इसलिए यह मोदी की हार है। वहीं बजरंगबली के मुद्दे पर भी उन्होंने सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि बजरंगबली किसके साथ खड़े हैं। बजरंगबली का गदा भ्रष्टाचार के सिर चढ़ गया और बीजेपी की हार हो गई।

आपको बता दें कि कर्नाटक विधासभा चुनाव को लेकर हुए कैंपेन में बजरंगबली का मुद्दा जोर-शोर से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उठाया गया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में इसका जिक्र किया था। चुनाव प्रचार में यह तब आया जब कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में बजरंग दल को बैन करने का वादा किया था। राज्य में विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी और शनिवार 13 मई को मतगणना जारी है। 

Web Title: Karnataka Election Result 2023 Congress crossed 120 seats, Chhattisgarh CM Baghel said - this is Modi's defeat

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे