Karnataka Election Result: 120 सीटों के पार पहुंची कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- यह मोदी की हार है
By रुस्तम राणा | Published: May 13, 2023 12:37 PM2023-05-13T12:37:32+5:302023-05-13T12:42:14+5:30
Karnataka Election Result 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधामंत्री मोदी को भाजपा की हार का जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपने आपको आगे रखकर जनता से वोट मांगा था। इसलिए यह मोदी की हार है।

Karnataka Election Result: 120 सीटों के पार पहुंची कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा- यह मोदी की हार है
नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव परिणाम के रुझानों में कांग्रेस पार्टी 120 सीटों के पार कर गई है। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 70 सीटों में आगे है। जबकि जेडीएस 23 सीटों से आगे चल रही है। ऐसे में तय है कि कांग्रेस भाजपा को हटाते हुए स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करेगी। नतीजों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में उत्साह और जश्न का माहौल है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप हैं।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा की हार का जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपने आपको आगे रखकर जनता से वोट मांगा था। इसलिए यह मोदी की हार है। वहीं बजरंगबली के मुद्दे पर भी उन्होंने सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि बजरंगबली किसके साथ खड़े हैं। बजरंगबली का गदा भ्रष्टाचार के सिर चढ़ गया और बीजेपी की हार हो गई।
#WATCH | #Karnataka election result is as per our expectations. PM sought votes by keeping himself in the front. So, this is Modi's defeat..," says Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel.
— ANI (@ANI) May 13, 2023
"You can see with whom Bajrang Bali stands. Bajrang Bali's 'gada' hit corruption on its head & BJP… pic.twitter.com/Ij55s0dTkU
आपको बता दें कि कर्नाटक विधासभा चुनाव को लेकर हुए कैंपेन में बजरंगबली का मुद्दा जोर-शोर से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उठाया गया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में इसका जिक्र किया था। चुनाव प्रचार में यह तब आया जब कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में बजरंग दल को बैन करने का वादा किया था। राज्य में विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी और शनिवार 13 मई को मतगणना जारी है।