कर्नाटकः सीएम सिद्धरमैया ने दो मंत्रालय का प्रभार छोड़ा, जानें आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2023 09:41 PM2023-05-31T21:41:29+5:302023-05-31T21:42:25+5:30

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रियांक खड़गे सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस की पिछली सरकार में आईटी और बीटी मंत्री थे। 

Karnataka cM Siddaramaiah relinquished charge two ministries Minister Priyank Kharge charge Information Technology Minister MB Patil Infrastructure Development | कर्नाटकः सीएम सिद्धरमैया ने दो मंत्रालय का प्रभार छोड़ा, जानें आखिर वजह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दो मंत्रालय का प्रभार बुधवार को छोड़ दिया।

Next
Highlights सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और जैव प्रौद्योगिकी (बीटी) विभाग का प्रभार दिया गया है।मौजूदा विभागों के साथ आईटी और बीटी का भी जिम्मा संभालेंगे।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दो मंत्रालय का प्रभार बुधवार को छोड़ दिया।

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दो मंत्रालय का प्रभार बुधवार को छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रियांक खड़गे को एक बार फिर राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और जैव प्रौद्योगिकी (बीटी) विभाग का प्रभार दिया गया है।

खड़गे मौजूदा विभागों के साथ आईटी और बीटी का भी जिम्मा संभालेंगे जबकि बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल को बुनियादी ढांचा विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इन दोनों विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास था।

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में पाटिल को उद्योग के साथ आईटी और बीटी विभाग दिया गया था। हालांकि, बाद के संशोधन में ये विभाग ग्रामीण विकास और पंचायत राज के साथ खड़गे को दे दिए गए। खड़गे सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस की पिछली सरकार में आईटी और बीटी मंत्री थे। 

Web Title: Karnataka cM Siddaramaiah relinquished charge two ministries Minister Priyank Kharge charge Information Technology Minister MB Patil Infrastructure Development

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे