कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पाबंदियों पर फिर से विचार करने से इनकार किया

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:36 IST2021-12-26T18:36:17+5:302021-12-26T18:36:17+5:30

karnataka chief minister refuses to reconsider covid-19 restrictions | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पाबंदियों पर फिर से विचार करने से इनकार किया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पाबंदियों पर फिर से विचार करने से इनकार किया

मैसुरु, 26 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोविड ​​-19 संबंधी नई चिंताओं के मद्देनजर राज्य में रात के कर्फ्यू और नए साल के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार किया है।

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और होटल और पब मालिकों ने सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, “पुनर्विचार का कोई सवाल ही नहीं है। पिछले हफ्ते जब हमने बेलगावी में एक बैठक की और कुछ प्रतिबंध लगाए, तो मैंने कहा कि ओमीक्रोन और कोविड-19 स्थिति को देखने के बाद हम कुछ उपाय कर सकते हैं, और उसी के अनुसार हमने कुछ मामूली प्रतिबंध लगाए हैं।”

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि रात के कर्फ्यू से कुछ हद तक परेशानी हो सकती है।

कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिनों के लिए रात 10 बजे से सुबह पांच तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर नव वर्ष से संबंधी सभी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं भोजनालय, होटल, पब, क्लब व रेस्तरां से कहा गया है कि वह 28 दिसंबर से दो जनवरी के दौरान अपनी बैठने की कुल क्षमता के 50 फीसदी के हिसाब से संचालन करें।

इस बीच, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कहा कि विपक्ष को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि सरकार कोविड और ओमीक्रोन स्वरूप से संबंधित मामलों में वृद्धि के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपाय करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: karnataka chief minister refuses to reconsider covid-19 restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे