बेंगलुरुः रानीबेन्नूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा

By भाषा | Published: December 4, 2019 03:25 PM2019-12-04T15:25:11+5:302019-12-04T15:25:11+5:30

रानीबेन्नूर विधानसभा सीटः उपचुनाव कांग्रेस और जद(एस) के विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद हो रहे हैं जिसके चलते कर्नाटक में गठबंधन की सरकार गिर गई थी और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।

Karnataka Bypolls: IT Raids Residence of Congress Candidate KB Koliwad | बेंगलुरुः रानीबेन्नूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा

File Photo

Highlightsआयकर और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रानीबेन्नूर विधानसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के.बी.कोलीवाड़ के घर पर संयुक्त रूप से छापे मारे हैं।इस कार्रवाई पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

बेंगलुरु में आयकर और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रानीबेन्नूर विधानसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के.बी.कोलीवाड़ के घर पर संयुक्त रूप से छापे मारे हैं। इस कार्रवाई पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। अधिकारियों ने बताया कि नकदी और शराब की जमाखोरी को लेकर मिली शिकायत के बाद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की गई। 

हावेरी आयकर प्रमुख नागाश्यान ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन्हें शराब और 10 करोड़ रुपये की जमाखोरी की शिकायत मिलने के बाद हमने छापेमारी की। हमें कुछ नहीं मिला।’’ ये कार्रवाई कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव के बीच हुई है। 

यहां उपचुनाव कांग्रेस और जद(एस) के विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद हो रहे हैं जिसके चलते कर्नाटक में गठबंधन की सरकार गिर गई थी और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।

इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कोलीवाड़ ने कहा, ‘‘ अधिकारी हमारे घर आए थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौट गए।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा जबसे सत्ता में आई है, प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और पी. चिदंबरम और डी. के शिवकुमार जैसे कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई है। इस छापेमारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए अधिकारियों के वाहन के सामने प्रदर्शन किया।

Web Title: Karnataka Bypolls: IT Raids Residence of Congress Candidate KB Koliwad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे