Karnataka Budget: सीएम सिद्धारमैया ने आज पेश किया अपना 14वां कर्नाटक बजट; नम्मा मेट्रो को 30,000 करोड़ तो शिक्षा को बजट में मिला 11% हिस्सा, जानें क्या रहा खास

By अंजली चौहान | Published: July 7, 2023 02:42 PM2023-07-07T14:42:13+5:302023-07-07T14:44:38+5:30

मई में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस का बजट पेश किया।

Karnataka Budget CM Siddaramaiah presented his 14th Karnataka budget today Namma Metro got 30,000 crores and education got 11% share in the budget know what was special | Karnataka Budget: सीएम सिद्धारमैया ने आज पेश किया अपना 14वां कर्नाटक बजट; नम्मा मेट्रो को 30,000 करोड़ तो शिक्षा को बजट में मिला 11% हिस्सा, जानें क्या रहा खास

फोटो क्रेडिट- एएनआई ट्विटर

Highlightsराज्य की राजधानी बेंगलुरु, जिसे नम्मा मेट्रो कहा जाता है।पांच चुनावी गांरटियों को पूरा करने के लिए सालाना लगभग 52,000 करोड़ खर्च किए जाएंगेगृह लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक वर्ष के लिए प्रति माह 2000 का नकद दिया जाएगा

Karnataka Budget: कर्नाटक की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज बजट विधानसभा में पेश किया। सिद्दारमैया ने कर्नाटक में अपना 14वां बजट पेश करते हुए दिवंगत मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सीएम ने 3.27 लाख करोड़ से अधिक के परिव्यय के साथ एक दस्तावेज़ प्रस्तुत किया और, कई बड़ी घोषणाओं में से एक, जिसमें मेट्रो के लिए 30,000 करोड़ का वादा किया गया था।

राज्य की राजधानी बेंगलुरु, जिसे नम्मा मेट्रो कहा जाता है। सिद्दारमैया ने इस बजट में मई में हुए चुनाव के दौरान जो वादे जनता से किए थे उन्हें भी पूरा करने का दावा किया है।

उन्होंने अपने पांच चुनावी गांरटियों को पूरा करने के लिए सालाना लगभग 52,000 करोड़ खर्च किए जाने का वादा किया और कहा कि 'गारंटियों' से 1.3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

इसके अलावा बजट में कई अन्य बातें भी ध्यान देने योग्य रही जिन पर आज सभी की नजरे टिकी हुई थी। 

बजट में मुख्य बातें

1 कर्नाटक सरकार ने भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर सभी 18 स्लैब पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 20% बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि बीयर पर ड्यूटी 175 फीसदी से बढ़ाकर 185 फीसदी की जाएगी। यानी शराब अब राज्य में महंगी हो जाएगी। 

2 कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि शिक्षा पर 37,587 करोड़ रुपये या लगभग 11 प्रतिशत बजट आवंटित किया जाएगा। वहीं, 24,166 करोड़ या लगभग 7 प्रतिशत बजट महिला और बाल विकास के लिए आवंटित किया गया था।

3 बजट में कहा गया कि कर्नाटक सरकार सालाना 100 करोड़ रुपये की लागत से ईसाई विकास निगम की स्थापना करेगी।

4 कर्नाटक सरकार ने स्विगी, जोमैटो, अमेजॉन आदि के साथ काम करने वाले ई-कॉमर्स डिलीवरी कर्मचारियों के लिए 4 लाख के जीवन और दुर्घटना बीमा की घोषणा की है। इसमें 2 लाख का जीवन बीमा और 2 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल है और यह पूर्णकालिक और अंशकालिक डिलीवरी दोनों को कवर करता है।

5 गृह लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक वर्ष के लिए प्रति माह 2000 का नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना को 24,166 करोड़ मिलेंगे।

Web Title: Karnataka Budget CM Siddaramaiah presented his 14th Karnataka budget today Namma Metro got 30,000 crores and education got 11% share in the budget know what was special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे