कर्नाटक: भाजपा विधायक का नौकरशाह बेटा 40 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, फिर घर पर पड़े छापे में मिले 6 करोड़ कैश

By विनीत कुमार | Published: March 3, 2023 09:15 AM2023-03-03T09:15:58+5:302023-03-03T09:37:04+5:30

कर्नाटक में लोकायुक्त की टीम ने एक भाजपा विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इसके बाद घर पर छापा मारा गया, यहां से 6 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए।

Karnataka BJP MLA's son caught taking 40 Lakh bribe, 6 crore cash recovered from residence | कर्नाटक: भाजपा विधायक का नौकरशाह बेटा 40 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, फिर घर पर पड़े छापे में मिले 6 करोड़ कैश

भाजपा विधायक के बेटे के घर पर पड़े छापे में मिले 6 करोड़ कैश (फोटो- एएनआई)

Highlightsभाजपा विधायक माडल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।बेंगलुरू जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखा अधिकारी के तौर पर थे तैनात।प्रशांत कुमार को केएसडीएल के ऑफिस में रिश्वत लेते पकड़ा गया, पिता माडल विरुपक्षप्पा केएसडीएल के चेयरमैन हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने भाजपा विधायक माडल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरू जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखा अधिकारी प्रशांत कुमार को राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। केएसडीएल ही 'मैसूर सैंडल सोप' नाम का ब्रांड बनाती है।

कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक विरुपक्षप्पा केएसडीएल के चेयरमैन हैं। सूत्रों के अनुसार केएसडीएल के ऑफिस से अधिकारियों को तीन कैश से भरे बैग मिले हैं। कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार को साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए जरूरी कच्चे माल की खरीद का सौदा करने के लिए एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

ठेकेदार से पहले मांगे थे 81 लाख, शिकायत के बाद कार्रवाई

बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार ने ठेकेदार से कथित तौर पर 81 लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद उसने इस संबंध में लोकायुक्त से एक हफ्ते पहले संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद लोकायुक्त की ओर से पूरा जाल बिछाया गया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक वरिष्ठ लोकायुक्त अधिकारी ने कहा, 'कच्चे माल की खरीद के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष विरुपक्षप्पा की तरफ से पैसा प्राप्त किया गया था। जाल शाम 6.45 बजे बिछाया गया था। केएसडीएल के अध्यक्ष और पैसे प्राप्त करने वाला आरोपी पिता-पुत्र हैं।'

Web Title: Karnataka BJP MLA's son caught taking 40 Lakh bribe, 6 crore cash recovered from residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे