नई दिल्ली, 19 मईः कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की सरकार गिरते ही राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, 'मैं गौरवान्वित हो रहा हूं कि भारत में अभी भी पैसा ही सबकुछ नहीं है, बाहुबल ही सबकुछ नहीं हैं।' उन्होंने कर्नाटक की जनता, एचडी देवगौड़ा व अपनी पार्टी को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा, 'देश की जनता टीवी पर देखा कि कर्नाटक की विधानसभा में राष्ट्रगान से पहले बीजेपी व येदियुरप्पा उठकर चले गए। आज कर्नाटक में यह साबित हुआ कि अमित शाह, नरेंद्र मोदी की पावर से बड़े देश में दूसरे संस्थान हैं।हमारे और जेडीएस को खरीदने की कोशिश की। प्रधानमंत्री भष्ट्राचार को हटाने की बात करते हैं। जबकि वे खुद भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहे हैं। बल्कि वे पीएम खुद भ्रष्टाचार हैं। उनके अनुसार उनके पास कई ऐसे ऑडियो क्लिप है जिसमें बीजेपी के लोग सीधे कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की खरीद की कोशिश की। इस अवसर पर पूरे विपक्ष को आह्वान किया कि वे मिलकर नरेंद्र मोदी और अतिम शाह व आरएसएस को रोकेंगे। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक फ्लोर टेस्टः ढाई दिन के सीएम पर लोगों ने इस तरह लिए मजे, बिहार की दिलाई याद)
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह संदेश है कि आप देश से बड़े नहीं है। उन्होंने कहा पूरा विपक्ष मिलकर पूरे देश में जहां कहीं भी किसी प्रदेश में जनता हमें बुलाएगी हम वहां बीजेपी का विरोध करेंगे। उन्होंने बीजेपी की सरकार तानाशाही कर रही है इसी का एक नमूना बीते दो दिनों कर्नाटक में दिखाई दी।