कर्नाटक: नई सरकार के गठन के बाद आज शुरू होगा विधानसभा सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

By अंजली चौहान | Published: May 22, 2023 10:01 AM2023-05-22T10:01:46+5:302023-05-22T10:21:37+5:30

कर्नाटक में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र। सत्र के दौरान विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

Karnataka Assembly session will start today after formation of new government newly elected MLAs will be sworn in | कर्नाटक: नई सरकार के गठन के बाद आज शुरू होगा विधानसभा सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्रप्रोमेट स्पीकर के तौर पर आरवी देशमुख करेंगे सत्र आरंभ सत्र के दौरान विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की नतीजे सामने आने के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में काबिज हो गई है। इसी के साथ ही सिद्धारमैयाकर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

अब इस नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। बेंगलुरु में आज आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसी से साथ एक नया अध्यक्ष भी चुना जाएगा ये सत्र 24 मई तक तीन दिनों के लिए चलेगा। 

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरवी देशपांडे चालू सत्र के लिए कर्नाटक विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष होंगे। कर्नाटक में 10 महीने को विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके नतीजे 13 मई को सामने आए।

इन नतीजों में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए भाजपा को हरा दिया और प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का दम भरा। 

दूसरी बार कर्नाटक की सत्ता पर काबिज हुए सिद्धारमैया 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद शनिवार को दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आठ कांग्रेस विधायकों ने कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद सिद्धारमैया ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक ने चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किए गए पांच गारंटियों के कार्यान्वयन के आदेश जारी किए हैं।

सिद्धारमैया ने कहा कि घोषणापत्र में पांच गारंटी का वादा किया गया था और उन पांच गारंटी को लागू करने का आदेश कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिया गया था। इसके बाद सभी लागू हो जाएंगे।

इन पांच मुख्य गारंटी के तहत सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना है। हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता।

बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त (अन्ना भाग्य)। बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) के लिए 1,500 रुपये दो साल (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (उचित प्रयाण) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा। 

सिद्धारमैया ने कहा कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, पांच-गारंटियों को पूरा करने के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में 135 सीटों पर जीत हासिल की। 

Web Title: Karnataka Assembly session will start today after formation of new government newly elected MLAs will be sworn in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे