'कांग्रेस वालों…आपकी मति मारी गई है', अमित शाह बोले- 'मोदी जी को जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 28, 2023 04:17 PM2023-04-28T16:17:13+5:302023-04-28T16:19:14+5:30

पीएम मोदी पर की गई कांग्रेस अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा। शाह ने कहा कि ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि अगले पांच साल तक मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी।

Karnataka Assembly Elections Union Home Minister Amit Shah holds rally in Nawalgund | 'कांग्रेस वालों…आपकी मति मारी गई है', अमित शाह बोले- 'मोदी जी को जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं- अमित शाहकांग्रेस वालों…आपकी मति मारी गई है- अमित शाहमोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा- अमित शाह

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा के बड़े नेता ताबड़तोड़ राज्य में रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार, 28 अप्रैल को नवलगुंद में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाहकांग्रेस पर खूब बरसे और कहा कि  ये वही धरती है जहां कांग्रेस पार्टी ने किसानों पर लाठियां चलाई थीं, गोलियां चलाई थीं और किसानों को भून दिया था।

अमित शाह ने आगे कहा, "एक ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है। ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि अगले पांच साल तक मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी। ये रिवर्स गियर वाली (कांग्रेस) सरकार न युवाओं का भला कर सकती है, न किसानों का भला कर सकती है और न ही दलितों का भला कर सकती है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का अपमान किया, अत्याचार किया।"

पीएम मोदी पर की गई कांग्रेस अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं, कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सोनिया गांधी कहती हैं मौत का सौदागर, प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग। कांग्रेस वालों…आपकी मति मारी गई है। मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा।"

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस की तीनों जगह सरकारें थी, केंद्र में थी, कर्नाटक में थी और गोवा में भी थी लेकिन कांग्रेस महादयी मुद्दा नहीं सुलझा पाई। मोदी जी ने महादयी का मुद्दा सुलझा कर उत्तरी कर्नाटक में किसानों के जीवन में खुशी और आनंद लाने का काम किया है। हमारे कर्नाटक के किसान रागी बोते हैं। कांग्रेस ने 70 सालों में रागी को MSP पर नहीं खरीदा था। येदियुरप्पा जी ने और बोम्मई जी ने रागी को MSP पर खरीदा और किसानों को समृद्ध बनाया।"

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections Union Home Minister Amit Shah holds rally in Nawalgund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे