कर्नाटक विधानसभा चुनाव : 65.69% वोटिंग के साथ दक्षिणी राज्य में मतदान संपन्न, परिणाम 13 मई को

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 10, 2023 09:48 PM2023-05-10T21:48:02+5:302023-05-10T21:49:23+5:30

चुनाव लड़ने वालों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज शामिल हैं और सबका भविष्य अब ईवीएम में बंद हो गया है। मतगणना 13 मई को होगी।

Karnataka Assembly Elections Polling ends with 65.69% voting, result on May 13 | कर्नाटक विधानसभा चुनाव : 65.69% वोटिंग के साथ दक्षिणी राज्य में मतदान संपन्न, परिणाम 13 मई को

कर्नाटक विधानसभा (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआचुनाव आयोग (ईसी) ने कहा कि कुल मतदान प्रतिशत 65.70 प्रतिशत दर्ज किया गयाकर्नाटक में 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : तटीय राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान आज सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील कर दिया गया और मतदान केंद्रों पर सुरक्षित कर दिया गया। चुनाव आयोग (ईसी) ने कहा कि कुल मतदान प्रतिशत 65.70 प्रतिशत दर्ज किया गया। 2018 में, राज्य ने 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया था।

धीमी शुरुआत के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुर जिले में 76.64 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि बीबीएमपी (दक्षिण) जिले में सबसे कम 48.63 प्रतिशत दर्ज किया गया। 

शाम 5 बजे तक बेंगलुरु ग्रामीण में 76.10 फीसदी, बागलकोट में 70.04 फीसदी और बेंगलुरु अर्बन में 52.19 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने कहा कि B.B.M.P (मध्य) और B.B.M.P (उत्तर) में शाम 5 बजे तक 50.10 प्रतिशत और 50.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) सेंट्रल में दोपहर एक बजे तक 29.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बीबीएमपी (उत्तर) में 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक बीबीएमपी (दक्षिण) में 30.68 प्रतिशत, बागलकोट में 40.87 प्रतिशत, बेंगलूर ग्रामीण में 40.16 प्रतिशत, बेंगलुरू शहरी में 31.54 प्रतिशत, बेलगाम में 37.48 और बेल्लारी में 39.74 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण कन्नड़ में 44.17 प्रतिशत, बीजापुर में 36.55 प्रतिशत, दावणगेरे में 38.64 प्रतिशत, उत्तर कन्नड़ में 42.43 प्रतिशत और तुमकुर में 40.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव लड़ने वालों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज शामिल हैं और सबका भविष्य अब ईवीएम में बंद हो गया है। मतगणना 13 मई को होगी। 

कर्नाटक में 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान कर रहे हैं। राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं। जबकि 5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स हैं। कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार है।  बीजेपी हर 5 साल में सत्ता बदलने वाले 38 साल पुराने ट्रेंड को तोड़ना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही है। जेडीएस को उम्मीद है कि 2018 की तरह एक बार फिर पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है।

इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांदी ने भी जम कर प्रचार किया। चुनाव से कुछ समय पहले जारी किया गया कांग्रेस का घोषणा पत्र बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया जब पार्टी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात की। लगभग 3 लाख मतदान कर्मियों को कर्नाटक चुनाव के लिए तैनात किया गया था। 

Web Title: Karnataka Assembly Elections Polling ends with 65.69% voting, result on May 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे