Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धरमैया ने वोटिंग के दिन भाजपा को घेरा, बोले- "वे पैसा बहा रहे हैं क्योंकि काम नहीं किया है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 10, 2023 03:11 PM2023-05-10T15:11:40+5:302023-05-10T15:15:25+5:30

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो यह विधानसभा चुनाव "धन बल" से जीतना चाहती है।

Karnataka Assembly Elections 2023: Siddaramaiah surrounded BJP on the day of voting, said- "They are shedding money because they have not worked" | Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धरमैया ने वोटिंग के दिन भाजपा को घेरा, बोले- "वे पैसा बहा रहे हैं क्योंकि काम नहीं किया है"

Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धरमैया ने वोटिंग के दिन भाजपा को घेरा, बोले- "वे पैसा बहा रहे हैं क्योंकि काम नहीं किया है"

Highlightsसिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा पैसों की ताकत पर यह विधानसभा चुनाव जीतना चाहती हैसिद्धारमैया ने कहा कि पैसे बहाना भाजपा की मजबूरी है क्योंकि उसने कोई विकास कार्य नहीं किया हैकर्नाटक में पीएम मोदी ने धार्मिक आधार पर वोटों की गोलबंदी का प्रयास किया लेकिन वो फेल हो गये

बेंगलुरु:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उस दिन सत्ताधारी दल भाजपा पर वोट के बदले पैसे बांटने का आरोप लगाया है, जिस दिन पूरे सूबे में मतदाता वोट डाल रहे हैं। जी हां, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार और भाजपा के लिए भारी चुनौती साबित हो रहे सिद्धारमैया ने बुधवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वो यह विधानसभा चुनाव "धन बल" से जीतना चाहती है।

इसके साथ ही सिद्धारमैया ने कहा कि पैसे बहाना भाजपा की मजबूरी है क्योंकि उनके पास कर्नाटक के लोगों को दिखाने के लिए ऐसा कोई विकास कार्य ही नहीं है, जिसके आधार पर लोगों से वोट देने के लिए कहें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विधानसभा चुनावों के लिए किये गये प्रचार के दौरान केवल धार्मिक आधार पर वोटों की गोलबंदी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में जनता के सामने राज्य में मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर एक शब्द नहीं कहा।

सिद्धारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री तो अपने चुनावी भाषण में बजरंग बली के नारे लगवा रहे थे। वो लोगों के बीच मतभेद पैदा करने का काम कर रहे थे और चुनाव आयोग की सरकारी मशीनरी खामोश रही। प्रधानमंत्री ने किसी सभा में न तो मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का नाम लिया और न ही उन्होंने येदियुरप्पा का नाम लिया। पीएम की रैली को जिसने भी देखा, उसने कहा कि प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उनके पास कर्नाटक को लेकर न तो विजन था और न ही कोई सकारात्मक सोच।

भाजपा द्वारा चुनाव जीतने को लेकर किये जा रहे कथित अनैतिक कार्यों का जिक्र करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, "इस चुनाव में भाजपा का बहुत पैसा बह रहा है लेकिन वो इसके अलावा और कर भी किया सकते हैं। वे राज्य के बारे में क्या कर सकते हैं सिवाय पैसे बांटने के? उन्होंने क्या विकास किया है?"

अपने विधानसभा क्षेत्र वरुणा की बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि मुजे न केवल वरुणा में जीत मिल रही है बल्कि कांग्रेस पूरे मैसूरु जिले में एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है। कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि 13 तारीख को आने वाले चुनाव परिणाम में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम भाजपा को हराते हुए अगली सरकार बनाएंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Siddaramaiah surrounded BJP on the day of voting, said- "They are shedding money because they have not worked"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे