Karnataka Assembly Elections 2023: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, "बोम्मई-येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार पर खामोश क्यों हैं?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 2, 2023 04:30 PM2023-05-02T16:30:25+5:302023-05-02T16:38:00+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को तीर्थाहल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कर्नाटक में आकर सिर्फ अपनी बात करते हैं, अपने एजेंडे पर बात करते हैं लेकिन उन्हें और कोई मु्द्दा नहीं दिखाई देता है।

Karnataka Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi surrounded Prime Minister Narendra Modi and said, "Why are you silent on the corruption of Bommai and Yeddyurappa" | Karnataka Assembly Elections 2023: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, "बोम्मई-येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार पर खामोश क्यों हैं?"

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार पर मौन क्यों हैंकर्नाटक चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए नहीं बल्कि यहां के लोगों के भविष्य के लिए हो रहा है आखिर मोदी जी अपने मंच पर खड़े बोम्मई और येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार के बारे में बात क्यों नहीं करते हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को चुनौती दे रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को तीर्थाहल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कर्नाटक में आकर सिर्फ अपनी बात करते हैं, अपने एजेंडे पर बात करते हैं लेकिन उन्हें और कोई मु्द्दा नहीं दिखाई देता है।

राहुल गांधी ने कहा, "आखिर प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं, वो क्यों नहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनसे पहले मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा पर बात करते हैं। उनके द्वारा कमीशन की सरकार चलाए जाने पर बोला जाना चाहिए।"

राहुल गांधी ने जनसभा में मौजूद लोगों को याद दिलाया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि उनके भविष्य और उनके बच्चों के भविष्य के लिए हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने मंच से कहा, "क्या आपने भाजपा की बैठक देखी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं, मंच से कांग्रेस की आलोचना करती है लेकिन वो अपने किसी नेता का नाम नहीं लेते हैं। मैं तो आपके सामने सिद्धारमैया जी, प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार जी या फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में बात करता हूं। मैं आपके मुद्दों की बात करता हूं लेकिन वो क्या करते हैं, केवल उस कांग्रेस को कोसने का काम करते हैं, जो कर्नाटक में विपक्ष में है।"

उन्होंने कहा कि मोदी जी के मंच पर बोम्मई और येदियुरप्पा रहते हैं लेकिन वो कभी भी उनका नाम नहीं लेते हैं। ऐसा लगता है कि ये नेता मोदी जी के आसपास मौजूद ही नहीं हैं।"

राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक का हर शख्स हैरान है कि पीएम मोदी तीर्थहल्ली आते हैं और यहां से चुनाव लड़ रहे बोम्मई सरकार के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र सहित किसी भी नेता का नाम नहीं लेते हैं, उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं के किये काम के बारे में बताना चाहिए। भाजपा की सरकार में क्या-क्या नहीं हुआ। पुलिस विभाग के उपनिरीक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ लेकिन मोदी ने तीर्थहल्ली से चुनाव लड़ रहे आरागा ज्ञानेंद्र का कभी नाम तक नहीं लिया।"

उन्होंने कहा, "मोदी जी नेताओं का नाम नहीं ले रहे हैं तो इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं। एक तो यह कि नरेंद्र मोदी केवल अपने बारे में बात करने में भरोसा रखते हैं और दूसरा कि कर्नाटक के लोगों से भाजपा के शासनकाल में विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं।"

राहुल ने कहा, "यदि वो येदियुरप्पा, बोम्मई या गृहमंत्री आरागा ज्ञानेंद्र का नाम लेने से डरते हैं तो कोई बात नहीं, कम से कम वो यह बताएं कि आपने इन लोगों के द्वारा किये भ्रष्टाचार की जांच के लिए क्या किया? एक ठेकेदार ने मरने से पहले प्रधानमंत्री को लिखा कि बोम्मई सरकार हर चीज पर 40 फीसदी कमीशन मांगती है, वो शख्स मर गया लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi surrounded Prime Minister Narendra Modi and said, "Why are you silent on the corruption of Bommai and Yeddyurappa"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे