Karnataka Assembly Elections 2023: जगदीश शेट्टर के निर्वाचन क्षेत्र हुबली-धारवाड़ में तेज मतदान जारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 10, 2023 14:37 IST2023-05-10T14:35:10+5:302023-05-10T14:37:29+5:30

कर्नाटक की हुबली-धारवाड़ सीट पर में सुबह से काफी तेज मतदान हो रहा है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर खड़े पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से काफी कठिन चुनौती मिल रही है।

Karnataka Assembly Elections 2023: Fast voting continues in Jagdish Shettar's constituency Hubli-Dharwad | Karnataka Assembly Elections 2023: जगदीश शेट्टर के निर्वाचन क्षेत्र हुबली-धारवाड़ में तेज मतदान जारी

फाइल फोटो

Highlightsहुबली सीट पर जगदीश शेट्टार को भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से मिल रही है कठिन चुनौतीपूरे कर्नाटक में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया हैकर्नाटक में भाजपा विधानसभा की सभी 224 सीटों पर और कांग्रेस 223 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

बेंगलुरु: कर्नाटक की सबस महत्वपूर्ण सीट हुबली-धारवाड़ में सुबह से काफी तेज मतदान हो रहा है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर खड़े पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से काफी कठिन चुनौती मिल रही है। बीते मंगलवार रात में हुबली के कई इलाकों में बारिश हुई, बावजूद उसके बुधवार सुबह से मतदान के शुरुआती चरणों में भारी संख्या में वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया।

हुबली सेंट्रल में मतदान करने के बाद एक व्यापारी आर. मुनियप्पा ने कहा, “मैं आमतौर पर सुबह की सैर के लिए जाता हूं और मैंने सोचा कि मैं मतदान करूंगा और घर वापस चला जाऊंगा। इसलिए मैं वोट देने वालों में सबसे पहले हूं। मेरे बूथ पर काफी सुबह से ही काफी भीड़ है।”

वहीं निर्वाचन क्षेत्र में लगातार घूम रहे जगदीश शेट्टर ने वोटिंग के संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन इतना अवश्य कहा कि 13 मई को जब वोट ईवीएम मशीन से बाहर होंगे तो जनता के न्याय का सबको पता चल जाएगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिकाई ने कहा कि जनता ने मन बना लिया कि वो मौजूदा सरकार को एक और मौका देगी। इसलिए बड़ी संख्या में वोटर अपने घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं।

मालूम हो कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा विधानसभा की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 223 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस एक सीट, जो कि ओल्ड मैसूर की मेलुकोट्टा विधानसभा क्षेत्र है। वहां पर कर्नाटक सर्वोदय पार्टी के प्रत्याशी दर्शन पुत्तनियाह को अपना समर्थन दे रही है।

वहीं ओल्ड मैसूर इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस काफी मजबूत स्थिति में है और उससे भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी कड़ी टक्कर मिल रही है। इस बीच अब तक हुए मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक चुनाव में 37 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है।

अभी तक बेल्लारी जिले का कामप्ली 49.89 प्रतिशत मतदान के साथ कुंडापुरा (49.5 प्रतिशत) से आगे निकल गया। वहीं बेंगलुरु शहरी इलाके के मतदाता पुरानी परिपाटी के अनुसार वोट देने के लिए घरों से कम बाहर निकले। मतदान के मामले में 45 प्रतिशत का आंकड़ा पार करने वाले क्षेत्रों में कापू, पुत्तूर, विराजपेट, मेलुकोटे, बंटवाल, सिरसी, उडुपी, होसाकोटे, ब्यंदूर, कुनिगल, कुदाची और सुलिया शामिल हैं।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Fast voting continues in Jagdish Shettar's constituency Hubli-Dharwad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे