Karnataka Assembly Elections 2023: कई विधायक टिकट से होंगे वंचित, बीएस येदियुरप्पा ने कहा-140 से अधिक सीट जीतेंगे और बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2023 05:18 PM2023-03-07T17:18:28+5:302023-03-07T17:20:04+5:30

Karnataka Assembly Elections 2023: पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा चुनावों के बाद पार्टी के विधायक दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी।

Karnataka Assembly Elections 2023 BJP leader BS Yeddyurappa barring four-six his MLAs most get tickets polls Will win more than 140 seats power majority | Karnataka Assembly Elections 2023: कई विधायक टिकट से होंगे वंचित, बीएस येदियुरप्पा ने कहा-140 से अधिक सीट जीतेंगे और बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे

कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी सच नहीं होगा। 

Highlightsकर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। 140 से अधिक सीट जीतेंगे और स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे।कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी सच नहीं होगा। 

Karnataka Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को संकेत दिया कि उसके (पार्टी के) चार-छह विधायकों को छोड़ कर ज्यादातर को विधानसभा चुनावों के लिए टिकट मिलने की संभावना है।

राज्य में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनावों के बाद पार्टी के विधायक दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा, येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘इसकी अधिक संभावना है कि चार-छह को छोड़कर ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट मिल जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा की योजना चुनाव से पहले अन्य दलों से नेताओं को लेने और पार्टी में उन्हें शामिल करने की है, उन्होंने कहा, ‘‘(भाजपा में) शामिल होना चाह रहे किसी का भी स्वागत है, और जो छोड़ कर जाना चाहते हैं, खुशी से जा सकते हैं...कई लोग पार्टी में शामिल होने को इच्छुक हैं, हम उनका स्वागत करेंगे।’’

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा और अभी चुनाव मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मेई के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने दावा किया, ‘‘हम 140 से अधिक सीट जीतेंगे और स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। इसे कोई नहीं रोक सकता।’’ उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इसके नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी सच नहीं होगा। 

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 BJP leader BS Yeddyurappa barring four-six his MLAs most get tickets polls Will win more than 140 seats power majority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे