तो क्या पीएम नरेंद्र मोदी कर गए गलती? योगेंद्र यादव और कांग्रेस ने दी फैक्ट चेक करने की सलाह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 4, 2018 03:43 PM2018-05-04T15:43:02+5:302018-05-04T15:43:02+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार की एक रैली में कहा कि जनरल थिमैया को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीतने के बाद भी देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू और रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन के हाथों अपमानित होना पड़ा था।

Karnataka Assembly Election 2018 Yogendra Yadav and Congress said PM Narendra Modi made mistake on fact | तो क्या पीएम नरेंद्र मोदी कर गए गलती? योगेंद्र यादव और कांग्रेस ने दी फैक्ट चेक करने की सलाह

narendra modi

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और समाजशास्त्री योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कार्यालय में फैक्ट-चेक करने के लिए कर्मचारी रखने की सलाह दी है। योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक में दिए भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि अप्रैल 1957 से अक्टूबर 1962 तक कृष्णा मेनन देश के रक्षा मंत्री रहे थे। जनरल थिमैया मई 1957 से मई 1961 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे। 

योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में समाचार एजेंसी एएनआई का समाचार नत्थी किया था जिसके अनुसार पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, "कर्नाटक साहस का प्रतीक है। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने फील्ड मार्शल करियप्पा और जनरल थिमैया के संग कैसा बरताव किया? इतिहास इसका गवाह है। 1948 में पाकिस्तान को हराने के बाद जनरल थिमैया का पीएम नेहरू और रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने अपमान किया था।"

जनरल के थिमैया 1957 से 1961 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे। जनरल थिमैया के नेतृत्व में ही भारत ने चीन के साथ 1962 में युद्ध लड़ा था। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ थे। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1947-48 के युद्ध के दौरान फाल्ड करियप्पा ही सेना प्रमुख थे। 

कांग्रेस ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर इस बयान के लिए निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने गलतबयानी की है। सुरजेवाला ने कहा, "जनरल थिमैया आठ मई 1957 को सेना प्रमुख बने  थे न कि 1947 में जैसा कि आपने (पीएम मोदी ने) आरोप लगाया। वीके कृष्णा मेनन 1947 से 1952 तक ब्रिटेन में राजदूत थे न कि देश के रक्षा मंत्री।"

कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। नतीजे 15 मई को आएंगे कर्नाटक में पीएम मोदी कुल 21 चुनावी रैलियाँ करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी नमो ऐप से भी कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी नमो ऐप से बीजेपी के 224 उम्मीदवारों और महिला मोर्चा की सदस्यों को सम्बोधित कर चुके हैं। 

बीजेपी ने पूर्व सीएम येदियुरप्पा को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। राज्य में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य में धुआंधार रैली कर रहे हैं। 

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018 Yogendra Yadav and Congress said PM Narendra Modi made mistake on fact

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे