बेंगलुरु, मार्च 27: कर्नाटक चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। ऐसे में आज केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन तारीखों का ऐलान सुबह 11 बजे चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया है।
चुनाव आयोग की ओर से कहा कि राज्य में 12 मई को चुनाव होंगे। कर्नाटक में एक ही चरण में चुनाव किए जाएंगे। वहीं, कहा गया कि 15 मई को वोटों की गिनती होगी। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल से नामांकन किया जाएगा।
ओपी रावत ने चुनाव का ऐलान करते हुए कहा गया है कि राज्य में 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 97 फीसदी लोगों के चुनाव के लिए वोटर कार्ट भी जारी किए गए हैं। वहीं,दिव्यांग मतदातों के लिए चुनाव में खास इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि पूरे राज्य में वोटिंग मशीन के साथ वालेट पेपर से मतदान किए जाएंगे।
वहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं चलेंगे। कांफ्रेस के द्वारा कहा गया कि कर्नाटक में तत्काल से आचार संहिता लागू की जाती है। साथ ही चुनावी खर्चे पर विशेष नजर रखी जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि सभी उम्मीदवार करीब 28 लाख तक का खर्चा कर चुनाव में कर सकते हैं। बिना दस्तावेज के अब से बड़ी रकम भी जब्त कर ली जाएगी।
खास बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कर्नाटक के दौरे पर हैं, वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह कर्नाटक पर नजरें जमाए हुए हैं। इस बार कर्नाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों की पार्टियां चुनाव में जीत के लिए दमभरती नजर आ रही हैं। वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां सिद्धारमैया सरकार अपनी सीटें बचाने के लिए उतरेगी वहीं बीजेपी भी इस बार यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।