कर्नाटक में खरीद-फरोख्त शुरू? कांग्रेस विधायक का दावा- बीजेपी नेताओं ने किया फोन, मंत्री पद देने का किया वादा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 16, 2018 09:20 AM2018-05-16T09:20:08+5:302018-05-16T09:28:57+5:30

कर्नाटक विधान सभा की 224 में से 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुए थे। 15 मई को आए चुनाव नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। बीजेपी को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली।

Karnataka Assembly Election 2018 Congress MLA said bjp leaders called and offered ministry | कर्नाटक में खरीद-फरोख्त शुरू? कांग्रेस विधायक का दावा- बीजेपी नेताओं ने किया फोन, मंत्री पद देने का किया वादा

congress leader Amaregouda Linganagouda Patil Bayyapur

कर्नाटक विधान सभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने फोन करके "साथ आने" का न्योता दिया और बदले में मंत्री बनाने का वादा किया। कांग्रेस विधायक अमारगौड़ा लिंगानगौड़ा पाटिल बय्यापुर ने समाचार एजेंसी एएनआई  से कहा, "मुझे बीजेपी नेताओं का फोन आया। वो कह रहे थे कि हमारे साथ आ जाओ और हम तुम्हें मंत्री बना देंगे। लेकिन मैं यहीं रहूंगा। एचडी कुमारस्वामी हमारे मुख्यमंत्री हैं।" अमारगौड़ा कर्नाटक की कुश्तगी विधान सभा सीट से चुनाव जीते हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार डीएच पाटिल को करीब 17 हजार वोटों से हराया। 

यहाँ पढ़ें कर्नाटक चुनाव से जुड़ी ताजा खबरें-

कर्नाटक विधान सभा की 224 में से 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुए थे। 15 मई को आए चुनाव नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। बीजेपी को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 112 विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ती है। कर्नाटक विधान सभा की दो सीटों पर चुनाव चुनाव आयोग ने टाल दिया था। जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के कारण और आरआर नगर सीट में 10 हजार जाली वोटर आईडी मिलने की वजह से चुनाव रद्द करना पड़ा था। 

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने बुधवार को मीडिया से कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ हैं। सिद्धारमैया ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।" सिद्धारमैया कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में आज कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक करने वाले हैं।


बुधवार को बीजेपी और जेडीएस दोनों दलों के नेता राज्यपाल वसुभाई वाला से मुलाकात करने वाले हैं। बीजेपी और जेडीएस दोनों दलों के नेताओं ने मंगलवार को भी राज्यपाल से मुलाकात करके सरकर बनाने का दावा किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018 Congress MLA said bjp leaders called and offered ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे