कर्नाटकः कांग्रेस ने छीनी BJP के हाथ से जयनगर विधानसभा सीट, सौम्या रेड्डी ने फहराया विजय पताका

By रामदीप मिश्रा | Published: June 13, 2018 01:06 PM2018-06-13T13:06:56+5:302018-06-13T13:08:54+5:30

कर्नाटकः बीजेपी ने जयनगर विधानसभा सीट के लिए बीएन विजयन कुमार को अपना टिकट दिया था। विजयन इस विधानसभा के कद्दावर नेता थे। वह सीटिंग विधायक भी थे। लेकिन चुनाव ऐन पहले हार्ट अटैक से उनकी मृत्यू हो गई।

Karnataka Assembly Election 2018 Congress candidate Sowmya Reddy wins Jayanagar assembly constituency | कर्नाटकः कांग्रेस ने छीनी BJP के हाथ से जयनगर विधानसभा सीट, सौम्या रेड्डी ने फहराया विजय पताका

कर्नाटकः कांग्रेस ने छीनी BJP के हाथ से जयनगर विधानसभा सीट, सौम्या रेड्डी ने फहराया विजय पताका

Highlightsकांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी ने जयनगर सीट पर जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को हराया है। बीजेपी ने इस सीट के लिए बीएन विजयन कुमार को अपना टिकट दिया था। विजयन इस विधानसभा के कद्दावर नेता थे।मालूम हो कि 12 मई को कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान हुआ था और 15 मई को नतीजे आए थे।

बेंगलुरु, 13 जूनः कर्नाटक विधासभा चुनाव के दौरान जयनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार की मृत्यु की वजह चुनवा टाल दिया गया था। इसके बाद 11 जून को इस सीट पर वोटिंग कराई गई और बुधवार को मतमणना हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी ने जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को हराया है। अब राज्य में कांग्रेस की सीटों की संख्या 80 पहुंच गई।

आपको बता दें, बीजेपी ने इस सीट के लिए बीएन विजयन कुमार को अपना टिकट दिया था। विजयन इस विधानसभा के कद्दावर नेता थे। वह सीटिंग विधायक भी थे। लेकिन चुनाव ऐन पहले हार्ट अटैक से उनकी मृत्यू हो गई। इसके चलते इस सीट पर चुनाव टाले गए थे। बीजेपी ने इस सीट पर इमोशनल कार्ड चलते हुए बीएन विजयन कुमार के भाई बीएन प्रहलाद को मैदान में उतारा था, ले‌किन उसका ये दांव खाली चला गया।


इससे पहले राजाराजेश्वरी देवी सीट पर भी बीती 28 मई को चुनाव कराए गए थे। क्योंकि तयशुदा चुनाव में वहां फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने से हुए विवाद के बाद चुनाव टाल दिए गए थे। यहां भी जब बाद में चुनाव हुए तो कांग्रेस जीती। बताया जाता है कि इस तरह के चुनावों में आमतौर जनता उस पार्टी के साथ चली जाती है जिसकी प्रदेश में सरकार होती है।

सबसे बड़ी बात यह है कि कर्नाटक में ये दोनों सीटें बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण थी, लेकिन वह उन पर जीत हासिल नहीं कर सकी। सूबे में सरकार बनने के बाद गिर गई थी। इसके बाद जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई। अब कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हो गई है। 

मालूम हो कि 12 मई को कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान हुआ था और 15 मई को नतीजे आए तो बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिलीं थीं। जेडीएस की साझीदार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को एक सीट मिली। केपी जनता पार्टी को एक सीट और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली थीं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018 Congress candidate Sowmya Reddy wins Jayanagar assembly constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे