कर्नाटक: BJP के 23 शहीद कार्यकर्ताओं की लिस्ट पर सवाल, NDTV का दावा- नंबर 1 शहीद है जिंदा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 5, 2018 02:27 PM2018-05-05T14:27:47+5:302018-05-05T14:27:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में हाल ही में अपनी एक रैली में कहा कि राज्य में दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। 

Karnataka Assembly Election 2018 bjp 23 martyrs workers list is in question ndtv met no 1 in his village | कर्नाटक: BJP के 23 शहीद कार्यकर्ताओं की लिस्ट पर सवाल, NDTV का दावा- नंबर 1 शहीद है जिंदा

Karnataka Assembly Election 2018 bjp

कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच तीखा वाकयुद्ध जारी है। बीजेपी ने पार्टी के उन 23 कार्यकर्ताओं की सूची जारी की है जो पिछले पाँच सालों में मारे गये थे। अब एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बीजेपी की इस लिस्ट में जिस एक कार्यकर्ता को शहीद बताया है वो जिंदा है। बीजेपी ने दावा करती है कि उसके सभी कार्यकर्ता कांग्रेस शासन में "जिहादी" ताकतों के हाथों मारे गये थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी विधायक उडुपी शोभा करांदलजे ने पिछले साल गृह मंत्रालय को इस बाबत पत्र लिखा था जिसमें कथित तौर पर मारे गये 23 बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम था। इस लिस्ट में पहला नाम अशोक पुजारी का था। करांदजले ने ये लेटर 20 सितंबर 2015 को लिखा था। 

एनडीटीवी ने उडूपी जिले के एक गाँव में रहने वाले अशोक पुजारी से जाकर मुलाकात की।  रिपोर्ट के अनुसार पुजारी बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। पुजारी ने एनडीटीवी को बताया कि साल 2015 में उन पर छह लोगों ने लाठी-डण्डों से हमला कर दिया था। पुजारी के अनुसार तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावर हिंदुत्ववादी संगठनों से उनके जुड़ाव की वजह से नाराज थे। पुजारी ने बताया कि वो 15 दिनों तक अस्पताल के आईसीयू में रहे थे। पुजारी के अनुसार उनके घरवालों को लगा कि उनकी जान नहीं बचेगी लेकिन ईश्वर की कृपा से वो बच गये।

एनडीटीवी ने जब विश्व हिन्दू परिषद के मैंगलोर जिले के प्रमुख जगदीश शेनावा से शहीद कार्यकर्ताओं की लिस्ट के बारे में तो उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे दावे नहीं करेगी अगर उसने लिस्ट दी है तो वो सही होगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में हाल ही में अपनी एक रैली में कहा कि राज्य में दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बीजेपी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बीजेपी के कई कार्यकर्ता की मौत की वजह निजी रंजिशें और आत्महत्याएं रही हैं। 

कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। बीजेपी ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को राज्य के सीएम के तौर पर पेश किया है। कांग्रेस मौजूदा सीएम सिद्धारमैया के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। हालिया सर्वे के अनुसार राज्य में त्रिशंकु नतीजे हो सकते हैं। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा एचडी देवगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जेडीएस भी राज्य की राजनीति में अच्छा दखल रखते हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018 bjp 23 martyrs workers list is in question ndtv met no 1 in his village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे