गिर गई कुमारस्वामी सरकार, काम न आया टोटका, मंत्री रेवन्ना नंगे पैर पहुंचे थे विधानसभा, हाथ में था नींबू

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 23, 2019 08:43 PM2019-07-23T20:43:20+5:302019-07-23T21:16:56+5:30

कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे का पटाक्षेप हो गया। कांग्रेस-जेडीएस सरकार का बहुमत परीक्षण में फेल हो गए। कर्नाटक में कुमारस्वामी विश्वासमत हासिल करने में विफल रह गए। विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 99 मत पड़े, जबकि इसके खिलाफ 105 वोट डाले गए। 

#Karnataka Assembly: Congress-JD(S) secured 99 votes, BJP secured 105 votes | गिर गई कुमारस्वामी सरकार, काम न आया टोटका, मंत्री रेवन्ना नंगे पैर पहुंचे थे विधानसभा, हाथ में था नींबू

File Photo

Highlightsइस बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई और पीडब्लूडी मंत्री एचडी रेवन्ना का एक वीडियो सामने आया था।राज्य के नेताओं की माने तो कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना ज्योतिषों की सलाह के अनुसार ही काम कर रहे थे।

जो होना था सो गया। कर्नाटक में 15 दिन से चले आ रहे नाटक का अंत हो गया। कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे का पटाक्षेप हो गया। कांग्रेस-जेडीएस सरकार का बहुमत परीक्षण में फेल हो गए। कर्नाटक में कुमारस्वामी विश्वासमत हासिल करने में विफल रह गए। विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 99 मत पड़े, जबकि इसके खिलाफ 105 वोट डाले गए। 

इसके साथ ही कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल समाप्त हो गए। इस बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई और पीडब्लूडी मंत्री एचडी रेवन्ना का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एचडी रेवन्ना नंगे पांव विधानसभा में जाते दिख रहे हैं। इससे पहले विधानसभा के अंदर कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की बीजेपी के विधायकों के साथ बहस हुई।

पिछले 14 दिनों से मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार पर बने खतरे को देखते हुए जेडीएस भगवान की पूजा और टोटकों की सहारा भी ले रही है। साथ में ज्योतिषियों से भी राय ली जा रही है। 

राज्य के नेताओं की माने तो कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना ज्योतिषों की सलाह के अनुसार ही काम कर रहे थे। क्योंकि जब से कुमारस्वामी सरकार मुसिबत में आई है तब से वो नंगे पैर ही चल रहे हैं। इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि कि नंगे पैर चलने से दुष्ट शक्तियां दूर रहेंगी। यहां तक की रेवन्ना गुरुवार को विधानसभा में भी नंगे पैर ही पहुंचे हुए थे और उनके हाथ में एक नींबू था।

विधानसभा में नीबू को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वे टोटके के लिए नीबू लेकर आए थे। हालांकि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने इससे इंकार कर दिया है। वहीं उनके कुछ करीबी नेताओं ने कहा कि रेवन्ना मुसीबत के वक्त नींबू रखते हैं।

बीजेपी के नेता भी पूजा पाठ में जुटे हुए हैं। बीजेपी से सांसद करंदलजे येदियुरप्पा के सीएम बनने के लिए अनुष्ठान कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने एक मंदिर में 10001 सीढ़ियां चढ़कर पहुंची थी। इसके अलावा वो पूजा-पाठ भी कर रही हैं।

Web Title: #Karnataka Assembly: Congress-JD(S) secured 99 votes, BJP secured 105 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे