कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर वायुसेना ने किया सेलिब्रेट, 'ऑपरेशन विजय' के पूरे सीन को किया गया रिक्रिएट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2019 11:48 AM2019-06-24T11:48:22+5:302019-06-24T12:52:27+5:30

भारत-पाकिस्तान युद्ध की जुलाई में 20वीं वर्षगांठ से पहले इस रणनीतिक एयरबेस पर एक कार्यक्रम की योजना बनायी गई है जिसमें वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ मुख्य अतिथि होंगे।

Kargil War Commemorating 20 years Indian Air Force at Gwalior Air Base recreates 'Operation Vijay' | कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर वायुसेना ने किया सेलिब्रेट, 'ऑपरेशन विजय' के पूरे सीन को किया गया रिक्रिएट

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर वायुसेना ने किया सेलिब्रेट, 'ऑपरेशन विजय' के पूरे सीन को किया गया रिक्रिएट

वायुसेना ने सोमवार (24 जून) कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस दौरान ग्वालियर एयरबेस पर कई गतिविधियों की योजना आयोजित हुई। जिसमें टाइगर हिल पर हमले का प्रतिकात्मक ‘चित्रण’ और ‘आपरेशन विजय’ में इस्तेमाल मिराज 2000 और अन्य विमानों का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान सेना ने पूरे करगिल युद्ध के एक-एक सीन को रिक्रिएट किया गया।  बता दें कि करगिल युद्ध के 20 साल सेलिब्रेशन के दौरान वायुसेना के विमान आसमान में कलाबाजियां दिखाए और टाइगर हिल पर झंडे भी लहराएं। 



 

भारतीय वायुसेना ने युद्ध के 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में हवाई अड्डे पर कई गतिविधियों की योजना बनाई है और टाइगर हिल हमले का प्रतीकात्मक ‘रूपांतरण’ उनमें से एक है। हवाई अड्डे पर स्थित प्रदर्शनी में पांच मिराज 2000, दो मिग 21 और एक सुखोई 30 एमकेआई तैनात किया गया है।

2000 मिराज में से एक ने स्पाइस बम वाहक को दिखाया गया। बम का इस्तेमाल फरवरी में बालाकोट हवाई हमले में किया गया था। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘करगिल युद्ध उच्च पर्वतीय परिस्थितियों में वायु शक्ति के उपयोग का एक अनुकरणीय अनुभव है...।’’

‘ऑपरेशन विजय’ का हिस्सा रहे वीरता पुरस्कार पाने वाले कई सेवारत और सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने द्रास-करगिल क्षेत्र में रणनीतिक पहाड़ी से दुश्मन को सफलतापूर्वक भगाने के लिए असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया था।

(पीटीआई भाषा से इनपुट)

English summary :
Before the 20th anniversary of the Indo-Pak kargil war in July, a program has been planned on this strategic airbase, in which Air Force chief BS Dhanah is the chief guest.


Web Title: Kargil War Commemorating 20 years Indian Air Force at Gwalior Air Base recreates 'Operation Vijay'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे