करणी सेना ने जावेद अख्तर को धमकी, कहा- घूंघट वाले बयान पर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 5, 2019 09:20 AM2019-05-05T09:20:17+5:302019-05-05T11:08:28+5:30

जावेद अख्तर ने राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया था कि बुर्का पर प्रतिबंध लगे तो घूंघट पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि यह प्रतिबंध राजस्थान में 6 मई को होने वाले मतदान के पहले लगाया जाना चाहिए. 

Karani army threatens Javed Akhtar over ghunghat remark | करणी सेना ने जावेद अख्तर को धमकी, कहा- घूंघट वाले बयान पर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे

करणी सेना ने जावेद अख्तर को धमकी, कहा- घूंघट वाले बयान पर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे (फाइल फोटो)

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को बुर्का और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने का बयान महंगा पड़ता नजर आ रहा है. करणी सेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और यह धमकी दी है कि अगर वे तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगेंगे तो घर में घुसकर मारेंगे.

जावेद अख्तर ने राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया था कि बुर्का पर प्रतिबंध लगे तो घूंघट पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि यह प्रतिबंध राजस्थान में 6 मई को होने वाले मतदान के पहले लगाया जाना चाहिए. 

अख्तर के इस बयान के बाद करणी सेना उनके खिलाफ हो गए हैं. करणी सेना की ओर से महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने एक वीडिया जारी कर अख्तर को धमकी दी है. 

45 सेकंड के इस वीडियो में कहा गया कि जावेद को अपनी मर्यादा समझना चाहिए. राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली ना उठाएं या तो जावेद अख्तर तीन दिन के अंदर अपने बयान पर माफी मांगे या फिर करणी सेना के विरोध का सामना करने को तैयार रहें. करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है. 

वीडियो में कहा गया है कि भंसाली साहेब से पूछ लेना, करणी सेना किस तरह का जवाब देती है. वीडिया में सोलंकी की ओर से अख्तर को धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो करणी सेना घर के अंदर घुसकर मारेंगी.

हालांकि जावेद अख्तर ने इस मामले में जब विवाद बढ़ा तो शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि कुछ लोगों ने मेरे बयान को बिगाड़ने का प्रयास किया है, मैंने कहा था कि हो सकता है श्रीलंका में सुरक्षा के लिहाज से इसे बैन किया हो पर वास्तव में ये महिला शक्तिकरण के लिए जरूरी है. चेहरा ढ़कना बंद होना चाहिए चाहे बुर्का हो या घूंघट.

English summary :
Karni Sena threatens Javed Akhtar over his remark on burqa ban and ‘ghunghat’. Javed Akhtar said that if Want to ban burqa then outlaw ‘ghunghat’ too.


Web Title: Karani army threatens Javed Akhtar over ghunghat remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे