Karakat Parliamentary Constituency: 'लॉलीपॉप' नहीं चला, तीसरे नंबर पर जारी है पवन सिंह की कैंची का संघर्ष

By धीरज मिश्रा | Published: June 4, 2024 12:22 PM2024-06-04T12:22:58+5:302024-06-04T12:25:05+5:30

Karakat Parliamentary Constituency: बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

Karakat lok sabha election live update PAWAN SINGH UPENDRA KUSHWAHA RAJA RAM SINGH | Karakat Parliamentary Constituency: 'लॉलीपॉप' नहीं चला, तीसरे नंबर पर जारी है पवन सिंह की कैंची का संघर्ष

फाइल फोटो

Highlightsकाराकाट लोकसभा सीट पर पिछड़ गए पवन सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं पवन सिंह सीपीआई के राजा राम सिंह लीड कर रहे हैं

Karakat Parliamentary Constituency:बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12.14 तक पवन सिंह 28 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। पवन को खबर लिखे जाने तक 54329 वोट मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर 60377 वोटों के साथ उपेंद्र कुशवाहा हैं। वह 22 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। पहले नंबर पर सीपीआई के राजा राम सिंह लीड कर रहे हैं।

सिंह 22017 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 82394 वोट मिले हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान, काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पवन सिंह के उतरने से माहौल काफी बदल गया था। हालांकि, शुरुआती रुझानों में पवन सिंह लगातार पिछड़ रहे हैं। पवन सिंह के लिए भोजपुरी के कई कलाकारों ने प्रचार किया। इनकी चुनावी सभाओं में भारी तदाद में भीड़ आई। लेकिन, चुनावी सभाओं में आई भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो पाई। इस सीट पर करीब 13 लोगों ने चुनाव के लिए नामांकन किया। 

एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद से टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। अधिकतर एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिखी। लेकिन, दूसरी तरफ इस एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किनारा कर लिया। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं मानते।

आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 4 जून को 295 सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। वहीं, 4 जून को जब परिणाम का पिटारा खुला तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुबह के रूझानों के अनुसार, कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे दिखा।

Web Title: Karakat lok sabha election live update PAWAN SINGH UPENDRA KUSHWAHA RAJA RAM SINGH

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे