कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, सपा के समर्थन से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया

By विशाल कुमार | Published: May 25, 2022 12:59 PM2022-05-25T12:59:09+5:302022-05-25T13:10:22+5:30

कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सिब्बल ने कहा कि संसद में स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है। अगर एक स्वतंत्र आवाज बोलती है तो लोग मानेंगे कि यह किसी राजनीतिक दल से नहीं है।

kapil sibal resigned from congress rajya sabha nomination samajwadi party | कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, सपा के समर्थन से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, सपा के समर्थन से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया

Highlightsकपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।सिब्बल, कांग्रेस पार्टी केजी-23 धड़े का हिस्सा थे।सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश से सपा के समर्थन से राज्यसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के साथ कहा कि वह पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सिब्बल ने पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव तथा अन्य वरिष्ठ सपा नेता मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने स्पष्ट किया "मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और हम अखिलेश जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है।"

कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सिब्बल ने कहा कि संसद में स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है। अगर एक स्वतंत्र आवाज बोलती है तो लोग मानेंगे कि यह किसी राजनीतिक दल से नहीं है।

बता दें कि, सिब्बल, कांग्रेस पार्टी के उस जी-23 धड़े का हिस्सा थे जो पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव और पार्टी अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र चुनाव करवाने की मांग कर रही है।

सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उन्होंने ही बीते 27 महीनों से जेल में बंद सपा विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलवाई है।

Web Title: kapil sibal resigned from congress rajya sabha nomination samajwadi party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे