कपिल मिश्रा ने कहा, "शराबियों को 'भगत सिंह' कहने का पाप कोई गिरा हुआ आदमी ही कर सकता है", अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को बताया था 'भगत सिंह'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 16, 2022 03:56 PM2022-10-16T15:56:42+5:302022-10-16T15:59:42+5:30

कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को भगत सिंह बताये जाने पर कहा कि भ्रष्ट और कानून का मजाक बनाने वालों को भगत सिंह कहकर केजरीवाल उस शहीद का अपमान कर रहे हैं, जिसने देश के लिए बलिदान दिया है।

Kapil Mishra said, "Only a fallen man can commit the sin of calling alcoholics 'Bhagat Singh'", Arvind Kejriwal told Manish Sisodia as 'Bhagat Singh' | कपिल मिश्रा ने कहा, "शराबियों को 'भगत सिंह' कहने का पाप कोई गिरा हुआ आदमी ही कर सकता है", अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को बताया था 'भगत सिंह'

फाइल फोटो

Highlightsकपिल मिश्रा ने केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से किये जाने का विरोध कियाअरविंद केजरीवाल उस शहीद का अपमान कर रहे हैं, जिसने देश के लिए बलिदान दिया हैमनीष, सत्येंद्र और केजरीवाल की तुलना किसी जेबकतरे, ठग, 420 अपराधी से ही की जा सकती है

दिल्ली: दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना भगत सिंह से किये जाने पर किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि भ्रष्ट और कानून का मजाक बनाने वालों को भगत सिंह कहकर केजरीवाल उस शहीद का अपमान कर रहे हैं, जिसने देश के लिए बलिदान दिया है।

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से किये जाने पर ट्वीट करते हुए कहा, "चोरों को, शराबियों को, काले धन का धंधा करके देश से ग़द्दारी करने वालों को भगत सिंह कहने का पाप कोई बहुत गिरा हुआ आदमी ही कर सकता है। मनीष, सत्येंद्र और केजरीवाल की तुलना किसी जेबकतरे, ठग, 420 अपराधी से ही की जा सकती है किसी क्रांतिकारी से नहीं।"

सीबीआई ने शराब नीति के मामले में दर्ज किये केस में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को सोमवार को बुलाया है। मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तीखी नाराजगी प्रगट करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव से दूर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडों अपना रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, "जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों ग़रीबों की दुआएं आपके साथ है।"

मालूम हो कि नई आबकारी नीति मामले में सीबीआई अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर केस दर्ज करके सीबीआई ने बीते 19 अगस्त को के घर समेत अन्य कई जगहों पर छापेमारी की थी।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया ने शराब नीति में कथित अनियमितता को लेकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) सहित 2 अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में सीबीआई ने ‘इंड स्पिरिट्स’ के मालिक समीर महेंद्रू, ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अमित अरोड़ा और ‘इंडिया अहेड न्यूज़’ के एमडी मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की थी।

Web Title: Kapil Mishra said, "Only a fallen man can commit the sin of calling alcoholics 'Bhagat Singh'", Arvind Kejriwal told Manish Sisodia as 'Bhagat Singh'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे