कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी पर कहा, "हिम्मत है तो इस लेटर पर विधायक राजेंद्र पाल गौतम का साइन करवा के भेजो"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 28, 2022 05:36 PM2022-10-28T17:36:06+5:302022-10-28T17:40:59+5:30

दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रह चुके कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम केजरीवाल द्वारा लक्ष्मी-गणेश के मुद्दे पर लिखे पत्र का हवाला देते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है।

Kapil Mishra said on the letter written by Arvind Kejriwal to PM Modi, "If you have the courage, then send MLA Rajendra Pal Gautam's sign on this letter" | कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी पर कहा, "हिम्मत है तो इस लेटर पर विधायक राजेंद्र पाल गौतम का साइन करवा के भेजो"

फाइल फोटो

Highlightsकपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे लेटर का हवाला देते हुए उन्हें ही घेरा है 130 करोड़ लोगों की क्या बात करते हैं, हिम्मत है तो एमएलए राजेंद्र पाल गौतम का साइन लेकर दिखा दीजिएकेजरीवाल ने लक्ष्मी-गणेश के मुद्दे पर 130 करोड़ लोगों का हवाला देते हुए पीएम को लिखी है चिट्ठी

दिल्ली: भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की मांग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले की फांस बनता जा रहा है। इस मुद्दे पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रामक दिल्ली की प्रदेश भारतीय जनता पार्टी है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रह चुके कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम केजरीवाल द्वारा लिखे पत्र का हवाला देते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है।

बेहद कड़े शब्दों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर घेरते हुए कपिल मिश्रा ने उनके ट्वीट के हवाला देते हुए कैप्शन में लिखा है, "130 करोड़ की बात करने की औक़ात नहीं है आपकी, अगर हिम्मत है तो इस लेटर पर अपने विधायक राजेंद्र पाल गौतम का साइन करवा के भेजो, हैं हिम्मत ?"

दरअसल कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस कारण से उल्लेख किया है क्योंकि बीते दिनों एक बौद्ध सम्मेलन में भाग लेने के कारण राजेंद्र पाल गौतम को पद से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि कथिततौर से उस बौद्धसभा में हिंदू देवाताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उसके बाद दिल्ली सूबे की सियासत कुछ इस कदर गरम हो गई थी कि अंततः अरविंद केजरावील ने अन्य कारणों का हवाला देते हुए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से इस्तीफा ले लिया था।

दिल्ली भाजपा ने इस मामले में हमलावर रुख अख्तियार करते हुए आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता हिंदू विरोधी हैं और वह अक्सर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते रहते हैं। इतना ही नहीं राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे पर भी भाजपा ने केजरीवाल को घेरते हुए आरोप लगाया कि वो गुजरात चुनाव के कारण भय में हैं और हिंदू वोटरों के बिदकने कै भय से गौतम को अपनी कैबिनेट से बाहर किये हैं।  

Web Title: Kapil Mishra said on the letter written by Arvind Kejriwal to PM Modi, "If you have the courage, then send MLA Rajendra Pal Gautam's sign on this letter"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे