गिरफ्तारी की मांग पर बोले कपिल मिश्रा, 'जिन्होंने बुरहान वानी,अफजल गुरु को आतंकवादी नहीं माना, वह मुझे..'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 26, 2020 10:44 AM2020-02-26T10:44:20+5:302020-02-26T10:44:20+5:30

कपिल मिश्रा के खिलाफ हिसा भड़काने के आरोप में दो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसमें से एक शिकायत आप पार्टी की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है।

kapil mishra on demand arrest says those people call me Terrorist who never admit afzal guru as Terrorist | गिरफ्तारी की मांग पर बोले कपिल मिश्रा, 'जिन्होंने बुरहान वानी,अफजल गुरु को आतंकवादी नहीं माना, वह मुझे..'

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत 18 लोगों की मौत हो गई है।दिल्ली हिंसा को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में एक महीने के लिए धारा 144 लागू है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली हिंसा भड़काने के आरोप को लेकर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। कपिल मिश्रा के खिलाफ दो शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं। अपनी गिरफ्तारी की मांग कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा,''जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफजल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना, वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं। जो याकूब मेनन , उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं। वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। जय श्री राम।'' दिल्ली हिंसा को लेकर जामिया समिति ने कपिल मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके अलावा वृंदा करात ने भी कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। 

इसके पहले कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हीद कांस्टेबल रतनलाल जी के परिवार को तुरंत एक करोड़ रुपये का मुआवजा दीजिए? इतनी देरी क्यों? चुप्पी क्यों?'' 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत 18 लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 200 लोग घायल हैं।    

जानें क्या दिया था कपिल मिश्रा ने विवादित बयान 

रविवार को कपिल मिश्रा का एक  41 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में कपिल मिश्रा कह रहे थे, "ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। इसलिए उन्होंने रास्ते बंद किए और दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं। हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है। डीसीपी साहेब हमारे सामने खड़े हैं, मैं आप सब की तरफ से कर रहा हूं। डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे। अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो। ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग खाली करवा दीजिए। हम आपसे विनती कर रहे हैं, उसके बाद हमें लौट कर आना होगा।" इसके बाद कपिल मिश्रा ने भारत माता की जय के नारे लगवाए थे।

कपिल मिश्रा ने फिर ट्वीट कर शांति की अपील की

कपिल मिश्रा ने वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को ट्वीट कर लोगों से शांति की अपील की थी।  उन्होंने लिखा था कि हिंसा किसी समस्या का निदान नहीं है। भाईचारा बना रहे सबका इसी में भलाई है। सीएए के समर्थक व विरोधी द्वारा हिंसा तत्काल रोकी जानी चाहिए। 

कपिल मिश्रा के खिलाफ हिसा भड़काने के आरोप में दो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसमें से एक शिकायत आप पार्टी की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है। शिकायत में कपिल मिश्रा पर आरोप लगाया गया है कि दिल्ली मे सीएए विरोध के दोरान बीजेपी नेता ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया है। जिससे दिल्ली में अराजकता फैल गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया है।

Web Title: kapil mishra on demand arrest says those people call me Terrorist who never admit afzal guru as Terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे