Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस के 30 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 66 हुआ

By विनीत कुमार | Published: November 4, 2021 08:06 PM2021-11-04T20:06:52+5:302021-11-04T20:16:42+5:30

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस से संक्रमितों के आंकड़े में और वृद्धि हो गई है। जिले में गुरुवार को 30 नए संक्रमण के मामले सामने आए।

Kanpur zika virus 30 more people tested positive total tally incrased to 66 | Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस के 30 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 66 हुआ

कानपुर में जीका वायरस के 30 नए मामले (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsकानपुर में पिछले महीने सामने आया था जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला।संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़कर 66 पहुंच गई है, बुधवार को 25 मामले सामने आए थे।भारतीय वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की हो रही है जांच।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गरुवार को जीका वायरस के 30 और नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में जीका वायरस से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 66 पहुंच गई है। यूपी में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पिछले महीने सामने आया था जब भारतीय वायु सेना से जुड़ा एक कर्मी संक्रमित हुआ था।

इससे पहले बुधवार को भारतीय वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। 

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले रविवार को भारतीय वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 586 लोगों के रक्त के नमूने इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भेजा था। इनमें से बुधवार को आई रिपोर्ट में 25 लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 


वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जीका वायरस संक्रमण के स्रोत की पहचान करने और इसके फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे हर घर जाकर नमूने इकट्ठा करना और उनकी जांच करना सुनिश्चित करें। वहीं स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे जीका वायरस के अचानक बढ़े संक्रमण से न घबराएं।

कानपुर में जीका वायरस का पहला केस 23 अक्टूबर को मिला था। इसके बाद 30 अक्टूबर को तीन और रोगी मिले। जिले में 31 अक्टूबर को छह रोगी मिले और फिर तीन नवंबर को 25 मामले सामने आए।

Web Title: Kanpur zika virus 30 more people tested positive total tally incrased to 66

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे