यूपी: 100 करोड़ के पुराने नोट रखने वाले डीलर पर लग सकता है 483 करोड़ का जुर्माना

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 19, 2018 08:18 AM2018-01-19T08:18:17+5:302018-01-19T08:36:32+5:30

पुलिस ने बीते मंगलवार कानपुर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी जिसमें आनंद खत्री का नाम उभरकर सामने आया है।

Kanpur: businessman arrested after rs 97 crore demonetised notes seizure may end up paying rs 483 crore fine | यूपी: 100 करोड़ के पुराने नोट रखने वाले डीलर पर लग सकता है 483 करोड़ का जुर्माना

यूपी: 100 करोड़ के पुराने नोट रखने वाले डीलर पर लग सकता है 483 करोड़ का जुर्माना

कानपुर में छापेमारी मिले 100 करोड़ रुपए के पुराने नोट के मामले में दोषी व्यापारी आनंद खत्री को जुर्माने के तौर पर अब करीब 483 करोड़ रुपए भरने पड़ सकते हैं। पुलिस ने मंगलवार (17 जनवरी) कानपुर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी जिसमें आनंद खत्री का नाम उभरकर सामने आया है। पुलिस ने खत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा और बैंक नोट्स (देयताओं का समाप्ति) अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज किया है।

कानपुर जोन के आईजी अलोक सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले के तार कई शहरों से जुड़े हैं। पुलिस इसकी सभी पहलुओं से जांच कर रही है। यह अपनी तरह का पहला मामला है। हमने जो मामला दर्ज किया है और जो फाइन लगाया है उससे अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद मिलेगी।

बदा दें कि  मंगलवार को (17 जनवरी) कानपुर में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बड़ी मात्रा में 500 और एक हजार के पुराने नोट जब्त किए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर के दो नामी लोगों के यहां छापा मारा था।

इस दौरान (बंद हो चुके 500 और एक हजार रुपए के नोटों) करीब 100 करोड़ रुपए समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। नोटबंदी के करीब 14 महीनें बाद हजार और पांच सौ रुपए के नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है।  
 

Web Title: Kanpur: businessman arrested after rs 97 crore demonetised notes seizure may end up paying rs 483 crore fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे