Kannauj Railway Station: कन्नौज रेलवे स्टेशन की छत गिरी, 12 मजदूर को बचाया?, मलबे में 20 फंसे, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2025 04:37 PM2025-01-11T16:37:21+5:302025-01-11T18:00:01+5:30
Kannauj Railway Station: पुलिस ने जानकारी दी। मुताबिक मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है
Kannauj Railway Station: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया। कन्नौज रेलवे स्टेशन की छत गिर गई। कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला एक इमारत का लिंटर ढहने से मलबे में 20 से अधिक मजदूर दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इस घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू क किया गया और छह घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में अब तक कुल 23 लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से प्राप्त प्रारंभिक दृश्यों में अफरा-तफरी और भ्रम का माहौल दिखाई दे रहा था, जहां लोगों की भीड़, धूल और टूटी हुई बीम के बीच फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास कर रही थी।
An under-construction building at #Kannauj railway station collapsed on Saturday afternoon, trapping around two dozen workers under the rubble, a senior official said.
— The Hindu (@the_hindu) January 11, 2025
🎥 PTI https://t.co/fW1g3J5q1cpic.twitter.com/8OncTIcXmt
An under-construction building at #Kannauj railway station collapsed on Saturday afternoon, trapping around two dozen workers under the rubble, a senior official said.https://t.co/fW1g3J5q1c
— The Hindu (@the_hindu) January 11, 2025
बचाव प्रयासों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने संवाददाताओं से कहा, "इस हादसे में अब तक 23 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और तीन को गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है और इसमें कुछ और समय लगेगा।"
मंत्री ने कहा कि जो इमारत ढही है, वह कन्नौज रेलवे स्टेशन का नया टर्मिनल है, जिसका निर्माण अमृत योजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "बचाव अभियान पूरा होने के बाद घटना की गहन जांच की जाएगी।" हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। मौके पर अधिकारियों ने आकर जांच पड़ताल शुरू की और बचाव अभियान शुरू किया।
UP के Kannauj में Railway Station की छत गिरी#up#kannauj#kannaujrailwaystationpic.twitter.com/6t8sKAL8ab
— News18 India (@News18India) January 11, 2025
इसके पहले कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने हादसे के बारे में कहा, ‘‘ प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन इमारत की छत की शटरिंग गिर गई।’’ छत की शटरिंग एक अस्थायी संरचना है जो कंक्रीट को जमने के दौरान सहारा देती है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता मलबे में फंसे हुए श्रमिकों को बचाना है।
हम बचाव कार्यों के लिए अपने पास उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं।’’ बचाव अभियान की निगरानी के लिए शुक्ल अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हादसे के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से एक महेश कुमार ने बताया कि वह बाल-बाल बच गए। महेश ने कहा, ‘‘ जैसे ही शटरिंग पर कंक्रीट डाली गई, वह अचानक गिर गई। उस पर बैठे सभी लोग गिर गए। मैं किनारे पर खड़ा था और किसी तरह बच निकला।’’ घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल और कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी हैं। इस घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंचे। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य में हर संभव मदद के लिए राज्य राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी कन्नौज जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।
मलबे में फंसे लोगों की तलाश के प्रयास जारी है, वहीं प्राथमिक उपचार और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस को आरक्षित रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड और विशेषज्ञ चिकित्सकों को सतर्क कर दिया गया है।
Kannauj स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरा
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 11, 2025
अन्य खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://t.co/182eyxe3fb#shorts#latestnews#breakingnews#hindinews#amarujalapic.twitter.com/c7TTvfrwYF
#WATCH | Kannauj, Uttar Pradesh: An under-construction lintel collapsed at Kannauj railway station; several workers trapped
More details awaited pic.twitter.com/vqefsjtXDc— ANI (@ANI) January 11, 2025
Part Of Kannauj Railway Station Collapses In UP, Dozens Feared Trapped@ranveer_sh reports pic.twitter.com/AEy574v8EJ
— NDTV (@ndtv) January 11, 2025
VIDEO | Uttar Pradesh : An under-construction slab collapsed at Kannauj Railway Station. Further details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
(Full video available on PTI Videos: https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/cXO5b0lIg9
At least 12 workers have been rescued, while many others are feared trapped after an under-construction roof slab collapsed at Kannauj railway station in Uttar Pradesh on Saturday, January 11.
Those rescued have been rushed to the hospital for treatment. pic.twitter.com/1RDXKSaaZ1— News Daily 24 (@nd24_news) January 11, 2025
Uttar Pradesh: A accident occurred at Kannauj railway station when an under-construction lintel collapsed. Six people have been rescued from the debris. The police have reached the site. The accident happened while beautification work was being carried out at the station, and the… pic.twitter.com/MX7FVi6uhU— IANS (@ians_india) January 11, 2025