कन्हैया कुमार ने दिया पप्पू यादव को समर्थन, तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा- उनको तो संन्यास ले लेना चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: March 28, 2019 05:40 AM2019-03-28T05:40:10+5:302019-03-28T05:40:10+5:30

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू यादव को तो संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि पप्पू यादव ने खुद कहा था कि अगर दोनों भाई चुनाव हार जाएंगे तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे तो कायदे से तो उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए.

Kanhaiya Kumar gave support to Pappu Yadav and tejashwi yadav attacks | कन्हैया कुमार ने दिया पप्पू यादव को समर्थन, तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा- उनको तो संन्यास ले लेना चाहिए

कन्हैया कुमार ने दिया पप्पू यादव को समर्थन, तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा- उनको तो संन्यास ले लेना चाहिए

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के समर्थन में खड़े हो गए हैं. कन्हैया ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक और सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने का एलान कर दिया है. कन्हैया ने एक सभा को संबोधित करते हुए मधेपुरा में पप्पू यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी लडाई महागठबंधन के खिलाफ नहीं है. 

वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि हमारी लडाई देश में नफरत फैलानेवाली ताकतों के खिलाफ है. इसके लिए देश भर में जनता ने गठबंधन बनाया है. मोहब्बत का गठबंधन बनाया गया है. जबकि कन्हैया ने कहा कि हम मधेपुरा की जनता से भी अपील करते हैं कि वे अपना आशीर्वाद पप्पू यादव को दें. 

उन्होंने यह भी कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) के सभी लोगों ने जिस तरह से हमारा समर्थन किया है, उससे नफरत के खिलाफ लड़ाई और मजबूत हुई है. बता दें कि महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद भाकपा ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

इससे पहले पप्पू यादव ने भी कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि संघर्ष करनेवाले युवाओं से कुछ लोग डरते हैं. यही वजह है कि कन्हैया कुमार से ऐसे लोग डरे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद भाकपा ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है. 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू यादव को तो संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि पप्पू यादव ने खुद कहा था कि अगर दोनों भाई चुनाव हार जाएंगे तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे तो कायदे से तो उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए.

Web Title: Kanhaiya Kumar gave support to Pappu Yadav and tejashwi yadav attacks