कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में अमित शाह की रैली से पहले पूछे ये 5 सवाल, कहा- जनता को जवाब चाहिए

By पल्लवी कुमारी | Published: April 23, 2019 09:06 PM2019-04-23T21:06:02+5:302019-04-23T21:06:02+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन से है। कन्हैया सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Kanhaiya Kumar ask Five Question to BJP Amit Shah before begusarai rally Lok sabha election 2019 | कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में अमित शाह की रैली से पहले पूछे ये 5 सवाल, कहा- जनता को जवाब चाहिए

कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे।बेगूसराय लोकसभा सीट में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और बिहार के बेगूसराय सीट से उम्मीदवार  कन्हैया कुमार लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बोलते आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वो लगातार बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। 

कन्हैया कुमार अमित शाह से पांच सवाल के जवाब मांगे हैं। ट्वीट करते हु उन्होंने लिखा है, ''उम्मीद है भाजपा अध्यक्ष बेगूसराय की जनता को सिर्फ़ जुमले गिराकर निराश नहीं करेंगे और इन सवालों का जवाब ज़रूर देंगे।''

कन्हैया कुमार ने लिखा है 24 अप्रैल को अमित शाह बेगूसराय आ रहे हैं। जनता अमित शाह ये पांच सवालों का जवाब जानना चाहती है? 


क्या हैं वो पांच सवाल? 

1- जब देश में बेरोजगारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उद्योग-धंधों में भारी मंदी दिख रही है, तब आपके बेटे की कंपनी का राजस्व मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के एक साल के भीतर 50 हजार रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये कैसे हो गया? जय शाह ने कौन-सी तरकीब अपनाकर अपनी आय में 16,000 गुना बढ़ोतरी कर ली?

2. अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक, जिसके आप डायरेक्टर थे, उसमें नोटबंदी के बाद केवल पांच दिन में 745 करोड़ रुपये कैसे जमा हो गए?

3. नोटबंदी के बाद देश के कई हिस्सों में बीजेपी के 600 से ज्यादा आलीशान ऑफिस कैसे बने?

4. क्या आपकी पार्टी मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हेमंत करकरे का अपमान करने वाली प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करने के लिए भारत की जनता से माफी मांगेगी?

5. क्या आपकी पार्टी जज लोया की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराने के पक्ष में है? उम्मीद है बीजेपी अध्यक्ष बेगूसराय की जनता को सिर्फ जुमले गिराकर निराश नहीं करेंगे और ऊपर लिखे सवालों का जवाब जरूर देंगे।

कन्हैया कुमार बनाम  गिरिराज सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 में कन्हैया कुमार भाकपा के टिकट पर बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2016 में जेएनयू में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगने के बाद उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। बेगूसराय में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं। बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और राजद के उम्मीदवार तनवीर हसन चुनाव लड़ रहे हैं।

कन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर्चा भर दिया है। इस मौके पर बेगूसराय पहुंचने वालों में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, गुजरात से विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद आदि शामिल रहे। कन्हैया कुमार इस बार लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 

बिहार में सातों चरण में मतदान 

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। 
 

Web Title: Kanhaiya Kumar ask Five Question to BJP Amit Shah before begusarai rally Lok sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Begusarai Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/begusarai/