कन्हैया कुमार ने जिस जगह रैली को किया था संबोधित, उस जगह को बजरंग दल ने हवन और गंगा जल से किया शुद्ध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 03:50 PM2020-02-21T15:50:37+5:302020-02-21T15:55:26+5:30

सीएए और एनआरसी को लेकर कन्हैया कुमार ने बिहार में जन-गण-मन यात्रा  कर रहे हैं। बीते दिन गुरुवार को यह काफिला र्णिया और किशनगंज पंहुचा।

Kanhaiya Kumar addressed the rally place, Bajrang Dal purified it with havan and Ganga water kishan ganj | कन्हैया कुमार ने जिस जगह रैली को किया था संबोधित, उस जगह को बजरंग दल ने हवन और गंगा जल से किया शुद्ध

कन्हैया कुमार (बिहार)

Highlights कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा कि  बेरोज़गारी की समस्या के विकराल रुप लेने के कारण युवाओं में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा हैकन्हैया ने दावा किया था कि 1947 में हमने जो आजादी हासिल किया था और आजादी के तीन साल बाद लागू हुआ संविधान दोनों आज दांव पर हैं।

बिहार के किशनगंज में गुरुवार (20 फरवरी) को पूर्व जेएनयू छात्र व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने जिस जगह रैली को संबोधित किया था। उस जगह की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (21 फरवरी) को हवन किया और गंगा जल से शुद्धि की। बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर कन्हैया कुमार ने बिहार में जन-गण-मन यात्रा  कर रहे हैं।

बीते दिन गुरुवार को यह काफिला र्णिया और किशनगंज पंहुचा। इस दौरान कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा कि  बेरोज़गारी की समस्या के विकराल रुप लेने के कारण युवाओं में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है और युवा-आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन सरकार दिन-रात मेहनत करने वाले नौजवानों पर हर रोज़ लाठियाँ बरसा रही है।

इससे पहले भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपना वोट खुद का जीवन ठीक करने के लिए दिया था या फिर सभी मुसलमानों को ठीक करने के लिए दिया था। विकास की चर्चा करने के लिए आप लोग तैयार नहीं हैं। 

सीएए-एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ अपनी राज्यव्यापी 'जन गण मन यात्रा' के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक जिला नालंदा में कन्हैया ने कहा था कि इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा जो जुल्म होते सुनते और देखते रहे, पर खामोश और उदासीन रहे। हमें अपने सामने आने वाली समस्या की गंभीरता का एहसास करना चाहिए। पूरे राष्ट्र को हिंदू बनाम मुस्लिम बहस में धकेला जा रहा है और यह ब्रिटिश राज को बहुत पसंद था जब वे सत्ता में थे। 

कन्हैया ने दावा किया था कि 1947 में हमने जो आजादी हासिल किया था और आजादी के तीन साल बाद लागू हुआ संविधान दोनों आज दांव पर हैं। नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र और आरएसएस पर अंग्रेजी सत्ता के साथ निकटता का आरोप लगाते हुए कन्हैया ने कहा था कि याद रखें कि जो केंद्र में सत्ता में हैं, उनकी विशेषता अंग्रेजों से मेल खाती है और जब देश के बाकी लोग स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने में व्यस्त थे तो वे अंग्रेजों के साथ चाय पे चर्चा किया करते थे।

Web Title: Kanhaiya Kumar addressed the rally place, Bajrang Dal purified it with havan and Ganga water kishan ganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे