कमलनाथ का बड़ा ऐलान, बोले- 'कांग्रेस अगर मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी करती है तो वह पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2022 11:14 PM2022-05-01T23:14:43+5:302022-05-01T23:18:31+5:30

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया कि अगर साल 2023 में मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनवाती है, तो कांग्रेस पार्टी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी। 

Kamal Nath's big announcement, said- 'If Congress returns to power in Madhya Pradesh, then it will restore the old pension scheme' | कमलनाथ का बड़ा ऐलान, बोले- 'कांग्रेस अगर मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी करती है तो वह पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी'

फाइल फोटो

Highlightsकमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगायदि 2023 में मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनवाती है तो उसे यह तोहफा जरूर मिलेगा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने 1 अप्रैल 2004 को पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया था

भोपाल:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने रविवार को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अधिवेशन में कहा कि अगर साल 2023 में कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो कांग्रेसी सरकारी राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करेगी। 

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2004 को सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बंद करते हुए नई राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) लागू कर दी थी। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, "यदि 2023 में मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनवाती है, तो हमारी पार्टी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को अन्य राज्यों की तरह लागू करेगी।" 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान पर चुटकी लेते हुए मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने तंज भरे लहजे में कहा कि अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है और ये लोग फिर कभी लौटने वाले नहीं हैं। 

पटेल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस ने कर्ज माफी, दिहाड़ी मजदूरों की नौकरियों को नियमित करने, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा निभाने में विफल रही है और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को, किसानों को धोखा देने का काम किया है। मध्य प्रदेश के लोग कांग्रेस की सारी सच्चाई के बारे में अच्छे से जानते हैं और वो इन्हें दोबारा कभी वोट नहीं देने वाले हैं।"

मालूम हो कि राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने फरवरी में घोषणा की कि वो अपने वार्षिक बजट में तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने जा रहे हैंय़ इसका लाभ उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद हुई है। 

Web Title: Kamal Nath's big announcement, said- 'If Congress returns to power in Madhya Pradesh, then it will restore the old pension scheme'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे