कमलनाथ के मंत्री उतरे सिंधिया के समर्थन में, कहा- पूरी कांग्रेस महाराज के साथ है क्योंकि वह हमेशा जनता की भलाई चाहते हैं

By राजेंद्र पाराशर | Published: February 19, 2020 06:39 AM2020-02-19T06:39:40+5:302020-02-19T06:39:40+5:30

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी.

kamal nath minister support Jyotiraditya Scindia over 'spar' with Kamal Nath | कमलनाथ के मंत्री उतरे सिंधिया के समर्थन में, कहा- पूरी कांग्रेस महाराज के साथ है क्योंकि वह हमेशा जनता की भलाई चाहते हैं

कमलनाथ के मंत्री उतरे सिंधिया के समर्थन में, कहा- पूरी कांग्रेस महाराज के साथ है क्योंकि वह हमेशा जनता की भलाई चाहते हैं

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़कों पर उतरने वाले बयान के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री, विधायक उनके समर्थन में आते नजर आ रहे हैं. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक दिन पहले सोमवार को सिंधिया के समर्थन की घोषणा की थी. 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान के बाद कलह का दौर तेज हो गया है. सिंधिया के समर्थन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री एक-एक कर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. राज्य के खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज कहा कि पूरी कांग्रेस महाराज के साथ है, जबकि एक दिन पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी सिंधिया के बयान का समर्थन कर चुकी है. हालांकि दोनों मंत्री सिंधिया समर्थक हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़कों पर उतरने वाले बयान के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री, विधायक उनके समर्थन में आते नजर आ रहे हैं. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक दिन पहले सोमवार को सिंधिया के समर्थन की घोषणा की थी. 

उनके बाद राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव से पहले जनता को वचन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिया था, इसलिए वचनों को पूरा करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है. 

उन्होंने कहा कि महाराज ने सरकार को आगाह किया है, जो मेरे विचार में बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा कि सिंधिया हमेशा जनता के लिए काम करन की बात कहते हैं. आप उनकी भावना को समझिए. उन्होंने कहा कि कोई भी अपने को अकेला नहीं समझे, जरुरत पड़े तो सिंधिया उनके साथ सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वचन पूरा कराने के लिए केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सड़कों पर नहीं उतरेंगे, बल्कि पूरी कांग्रेस उनके साथ सड़कों पर उतरेगी.

Web Title: kamal nath minister support Jyotiraditya Scindia over 'spar' with Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे