निकाले गए संविदाकर्मियों को वापस लेगी सरकार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए अधिकारियों को निर्देश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 1, 2019 08:52 PM2019-08-01T20:52:26+5:302019-08-01T20:52:26+5:30

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने के साथ ही 90 फीसदी वेतन देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इन संविदाकर्मियों का नियमित पदों में मर्जर के भी निर्देश दिए गए हैं.

Kamal Nath Government will rejoin contracted workers | निकाले गए संविदाकर्मियों को वापस लेगी सरकार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए अधिकारियों को निर्देश

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश सरकार ने संविदाकर्मियों को बड़ी राहत दी है. निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को कमलनाथ सरकार वापस लेगी. इसे लेकर आज संविदाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ एक बैठक हुई थी.

मध्यप्रदेश सरकार ने संविदाकर्मियों को बड़ी राहत दी है. निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को कमलनाथ सरकार वापस लेगी. इसे लेकर आज संविदाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ एक बैठक हुई थी. जिसमें ये बड़ा फैसला लिया गया. इस बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई अन्य विभाग के अफसर मौजूद थे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने के साथ ही 90 फीसदी वेतन देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इन संविदाकर्मियों का नियमित पदों में मर्जर के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा किसी भी संविदाकर्मी को अब निकाला नहीं जाएगा. संबंधित प्रोजेक्ट खत्म होने की सूरत में दूसरे प्रोजेक्ट में इनकी सेवाएं ली जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे वक्त तक सेवा देने वाले अधिकारी कर्मचारी को हटाना गलत है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत संविदा पर अधिकारी कर्मचारी रखे जाते रहे हैं, लेकिन जब अवधि समाप्त हो जाती है तो फिर भुगतान की समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में उन्हें बरकरार रखना संभव नहीं हो पाता है. 

मुख्यमंत्री ने इसका रास्ता निकालने के निर्देश बैठक में दिए. साथ ही कहा कि और भी संविदा कर्मियों से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उन पर विचार करें. इस मामले पर अगले हफ्ते फिर बैठक होगी.

Web Title: Kamal Nath Government will rejoin contracted workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे