कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान, कहा- तुम्हारे बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 13, 2019 05:47 AM2019-12-13T05:47:47+5:302019-12-13T05:47:47+5:30

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पास हो चुका है. इस बिल को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ हैं. विपक्षी दल इस बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं.

Kamal Nath government minister Arif Aqueel controversial statement over citizenship amendment bill | कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान, कहा- तुम्हारे बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है

File Photo

Highlightsनागरिकता संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान सामने आया है. मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि कोई बिल पास कर लो कोई कानून बना लो. इसे (भारत को) बनाने में सभी बुजुर्गों का खून शामिल है, तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील का विवादित बयान सामने आया है. मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि कोई बिल पास कर लो कोई कानून बना लो. इसे (भारत को) बनाने में सभी बुजुर्गों का खून शामिल है, तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पास हो चुका है. इस बिल को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ हैं. विपक्षी दल इस बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं. बिल के विरोध के चलते हो रहे प्रदर्शन की आग मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल तक भड़क चुकी हैं. 

कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने इस बिल को लेकर विवादित बयान दिया हैं. मंत्री आरिफ अकील ने इस बिल को लेकर कहा कि कोई बिल पास करा लो कोई कानून बना लो. हम यहां थे, यहां हैं, मरेंगे तो यही दफन भी होंगे. मंत्री अकील ने कहा कि इसे बनाने में सभी बुजुर्गों का खून शामिल हैं. तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी हैं.

संविधान की मूल भावना को छेड़ा भाजपा ने

चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा, विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा है कि कांग्रेस विपक्ष में है और देश की सबसे बड़ी पंचायत पार्लियामेंट में उसने अपनी बात रखी है. जब जब भाजपा सत्ता में आई है, तब तब संविधान की मूल भावना को छेड़ा गया है. जहां से यह चलते हैं, जिसकी ये कठपुतलियां हैं, उसे नागपुर कहा जाता है. उन्होंने कहा कि कहते हैं आरक्षण का संविधान पर पुनर्विचार होना चाहिए. यह वह कहते हैं हम नहीं. हम तो संविधान निमार्ता है, हमने संविधान का निर्माण किया है. जो विश्व में अपने आप में अनूठा संविधान है.

Web Title: Kamal Nath government minister Arif Aqueel controversial statement over citizenship amendment bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे