मध्यप्रदेश को तबाही की ओर ले जा रही सरकार, शिवराज ने कहा- सरकार ले रही किसान विरोधी फैसले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 16, 2019 08:16 PM2019-07-16T20:16:50+5:302019-07-16T20:16:50+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण आयोग खत्म किए जाने पर शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जब आयोग ही नहीं रहेगा तो सिफारिशें ही नहीं आएंगी और जब सिफारिशें नहीं आएंगी तो उन्हें लागू करने का सवाल ही नहीं है.

kamal nath government is taking anti farmer decisions says shivraj singh chauhan | मध्यप्रदेश को तबाही की ओर ले जा रही सरकार, शिवराज ने कहा- सरकार ले रही किसान विरोधी फैसले

File Photo

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार किसान कल्याण आयोग को बंद कर रही है.सरकार का यह फैसला किसान विरोधी फैसला है. चौहान ने कहा कि यह अजब-गजब की सरकार है, जो प्रदेश को तबाही की ओर ले जा रही है.चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को काम करना ही है तो उन्हें अद्वेत वेदांत के प्रणेता शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण कराना चाहिए, जिसकी राशि स्वीकृत है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार किसान कल्याण आयोग को बंद कर रही है. सरकार का यह फैसला किसान विरोधी फैसला है. चौहान ने कहा कि यह अजब-गजब की सरकार है, जो प्रदेश को तबाही की ओर ले जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण आयोग खत्म किए जाने पर शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जब आयोग ही नहीं रहेगा तो सिफारिशें ही नहीं आएंगी और जब सिफारिशें नहीं आएंगी तो उन्हें लागू करने का सवाल ही नहीं है इसलिए सरकार ने आयोग ही बंद कर दिया, यह किसान विरोधी कदम है. सरकार से कर्जामाफ करते नहीं बन रहा है. यह अजब गजब सरकार है जो प्रदेश को तबाही की कगार पर ले जाने में लगी है.

उन्होंने कहा कि आनंद विभाग की परिकल्पना पुरातन संस्कृति से प्रेरित होकर की गयी थी. सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं भूटान जैसे देश में जो समृद्धि नापी जाती है वह धन दौलत से नहीं प्रसन्नता और आनंद के प्रतिशत से नापी जाती है. दुनिया में इस पर गंभीरता से चर्चा हो रही है.

कई देशों ने इस पर काम किया है. यह भारत की प्राचीन विधा है लेकिन भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान ने किया सिर्फ इसलिए सभी योजनाओं को बदल डालना है, खत्म कर देना है, कमलनाथ सरकार की यह मानसिकता ठीक नहीं है. खुद बदलने के डर से भाजपा सरकार की सारी चीजें बदलने की कोशिश प्रदेश सरकार कर रही है.

चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को काम करना ही है तो उन्हें अद्वेत वेदांत के प्रणेता शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण कराना चाहिए, जिसकी राशि स्वीकृत है. अद्वेत वेदांत संस्थान, भगवान शंकराचार्य संग्रहालय बनाना चाहिए. अनेकों ऐसे काम है जो भाजपा सरकार में हमने शुरू किए थे, उन सभी कामों को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है. ऐसी कई योजनाएं हैं जो गांव, गरीब से जुड़ी हुई थी, उन्हें भी कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है.

कांग्रेस ने किया देश को बर्बाद

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पंडित नेहरू के कारण आज आधे से ज्यादा कश्मीर हमारे पास नहीं है. इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया. राजीव गांधी के समय में शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम माताओं-बहनों के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन कांग्रेस ने संविधान में संशोधन करके फैसला उलट दिया और माताओं-बहनों के अधिकारों को कुचल दिया. डा. मनमोहनसिंह के समय कांग्रेस ने ऐसा भ्रष्टाचार किया कि दुनिया हम पर हंसने लगी. उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद करने का पाप कांग्रेस ने किया है और इस अपराध के लिए कांग्रेस को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता.

Web Title: kamal nath government is taking anti farmer decisions says shivraj singh chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे