तमिलनाडु: हिंदी पर बवाल, कमल हासन और डीएमके ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2019 06:06 PM2019-06-01T18:06:19+5:302019-06-01T18:06:19+5:30

डीएमके सांसद तिरुचि सिवा ने कहा है कि हम किसी भी तरह के परिणाम को झेलने के लिए तैयार हैं लेकिन यहां के लोगों पर हिंदी भाषा को जबरन लागू नहीं होने देंगे।

Kamal Haasan DMK T Siva on Centre's proposal on three-language system | तमिलनाडु: हिंदी पर बवाल, कमल हासन और डीएमके ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ कही ये बात

तमिलनाडु: हिंदी पर बवाल, कमल हासन और डीएमके ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ कही ये बात

Highlightsतमिलनाडु में हिंदी लागू करना सल्फर गोदाम में आग फेंकने जैसा है: सांसद तिरुचि सिवा द्रमुक ने तमिलनाडु में 23 सीटें जीती हैं और उसकी अगुवाई वाला गठबंधन 38 में से 37 सीटों पर विजयी हुआ है। 

तमिलनाडु राज्य के सभी प्राइमरी और हाई स्कूल में तीन भाषा प्रणाली पर केंद्र के प्रस्ताव पर मक्कल नीधि मैयम नेता कमल हासन ने कहा है, 'मैंने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है, मेरी राय में हिंदी भाषा को किसी पर भी थोपा नहीं जाना चाहिए।'

डीमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा ने कहा है कि तमिलनाडु की जनता को हिंदी भाषा सीखने और पढ़ने के लिए जबरदस्ती करने का मतलब है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लोगों को विरोध प्रदर्शन करने पर उकसा रही है।  

तिरुचि सिवा ने कहा है कि हम किसी भी तरह के परिणाम को झेलने के लिए तैयार हैं लेकिन यहां के लोगों पर हिंदी भाषा को जबरन लागू नहीं होने देंगे।

सांसद तिरुचि सिवा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि तमिलनाडु में हिंदी लागू करना सल्फर गोदाम में आग फेंकने जैसा है। यदि वे फिर से हिंदी सीखने पर जोर देते हैं, तो यहां के छात्र और युवा इसे किसी भी कीमत पर रोक देंगे। हिंदी विरोधी आंदोलन 1965 इसका स्पष्ट उदाहरण है। द्रमुक ने तमिलनाडु में 23 सीटें जीती हैं और उसकी अगुवाई वाला गठबंधन 38 में से 37 सीटों पर विजयी हुआ है। 
 

Web Title: Kamal Haasan DMK T Siva on Centre's proposal on three-language system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे