कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "1947 में धर्म के आधार पर बंटे हिंदुस्तान में जो हिस्सा हमारे पास है, वह 'हिंदू राष्ट्र' है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 22, 2023 11:46 AM2023-03-22T11:46:43+5:302023-03-22T11:51:22+5:30
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश में 1947 की आजादी के बाद और देश के बंटवारे के बाद, जो भी हिस्सा हम लोगों के खाते में आया वो 'हिंदू राष्ट्र' ही है।

फाइल फोटो
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारत को मूल स्वभाव में हिंदू राष्ट्र के तौर पर परिभाषित करते हुए कहा कि जब देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ और धर्म के नाम पर हिंदुस्तान के दो टुकड़े किये गये तो हमारे हिस्से में जो आया, वो मूलतः हिंदू राष्ट्र ही था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस देश में 1947 की आजादी के बाद और देश के बंटवारे के बाद, जो भी हम लोगों के खाते में आया वो एक "हिंदू राष्ट्र" ही था।
पत्रकारों द्वारा देश में इस वक्त में चल रहे हिंदू राष्ट्र की बहस और धार्मिक नेताओं के एक वर्ग द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग पर सवाल किये जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, "हिंदू राष्ट्र तो शाश्वत सत्य है। जब 1947 में अंग्रेज देश छोड़कर गये तो संयुक्त भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था न किसी अन्य मुदेदे पर। हमें याद रखना चाहिए कि लाखों हिंदूओं की बलि ली गई पाकिस्तान बनाने के लिए और उसके बाद एक तरफ पाकिस्तान था और दूसरी ओर शेष देश। ये जो शेष देश था, यह हिंदू राष्ट्र ही तो था।"
इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात का दावा किया कि भोपाल में रहने वाले उनके एक मुस्लिम मित्र हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और शिव मंदिर भी जाते हैं।
विजयवर्गीय ने उनकी पहचान का खुलासा न करते हुए पत्रकारों से कहा, "मैंने अपने मुस्लिम मित्र से पूछा कि वह भगवान हनुमान और भगवान शिव की पूजा करने के लिए कैसे प्रेरित हुए। मेरे मित्र ने जवाब दिया कि जब उन्होंने अपने परिवार का इतिहास पढ़ा तो उन्हें पता चला कि उनके पूर्वज राजस्थान के राजपूत थे और उनके कई रिश्तेदार को आज भी राजपूत हैं, जो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी रहते हैं। इस कारण उन्हें शिव और हनुमान की पूजा के लिए प्रेरणा मिली।"
आज की युवाओं को नशे और अन्य गैर सामाजिक कार्यों से दूर करके सभ्य नागरिक बनाने की दिशा में काम करने के लिए जोर देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वो बेहद गंभीरत से मध्य प्रदेश के कई जिलों में हनुमान चालीसा क्लब बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं ताकि हिंदू युवाओं को धर्म और मानवता के रास्ते पर लाया जा सके या जो चल रहे हैं, उनके विश्वास को और भी मजबूत किया जा सके।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हाल की पंजाब की घटनाओं पर कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार है, जो किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की सीमा से साझा करने वाले बेहद संवेदनशील पंजाब में अलगाववादी ताकतों को पनपने नहीं देगी। विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र और राज्य की भगवंत मान सरकार समस्या से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और उनके अच्छे परिणाम आएंगे।