जब अमिताभ बच्चन ने कादर खान से कहा, अगर आप चुनाव लड़े तो आपके खिलाफ करूंगा प्रचार

By विकास कुमार | Published: January 1, 2019 12:12 PM2019-01-01T12:12:29+5:302019-01-01T14:54:54+5:30

कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ ने उनसे कहा कि अगर कोई पार्टी आपको राजनीति में आने के लिए संपर्क करती है तो मैं उनसे कहूंगा कि आप इसके लिए सही आदमी नहीं है.

Kader khan death in canada, when Amitabh Bachchan discouraged him to enter in politics | जब अमिताभ बच्चन ने कादर खान से कहा, अगर आप चुनाव लड़े तो आपके खिलाफ करूंगा प्रचार

जब अमिताभ बच्चन ने कादर खान से कहा, अगर आप चुनाव लड़े तो आपके खिलाफ करूंगा प्रचार

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है। कनाडा में दिग्गज अभिनेता का निधन एक जनवरी को हुआ है. 81 साल में कादर खान का निधन हुआ है। कादर खान के बेटे सरफराज ने पीटीआई से बात कर खबरों की पुष्टि की है. 

कादर खान को फिल्मों में लाने का श्रेय दिलीप कुमार को दिया जाता है. लेकिन उनकी एक और ख्वाहिश को उनके सबसे डियर दोस्त अमिताभ बच्चन ने पूरा नहीं होने दिया. दरअसल हुआ कि जब कादर खान ने राजनीति में जाने की ख्वाहिश अमिताभ को जताई तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया. और उस समय खुद अमिताभ सांसद थे. 

कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ ने उनसे कहा कि अगर कोई पार्टी आपको राजनीति में आने के लिए संपर्क करती है तो मैं उनसे कहूंगा कि आप इसके लिए सही आदमी नहीं है. मैं लोगों से कहूंगा कि वो आपको वोट ना दें और मैं आपकी हार सुनिश्चित करूंगा. 



 

कादर खान ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ राजनीति में जाने से पहले बहुत अच्छे व्यक्ति थे, लेकिन राजनीति से लौटने के बाद वो अमिताभ नहीं रहे जिन्हें मैं जानता था. कादर खान ने अमिताभ के कई फिल्मों के संवाद लिखे थे. 

बता दें कि अमिताभ बच्चन गांधी परिवार के करीबी थे और उन्होंने 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव जीता था. उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था. लेकिन बाद में बोफोर्स घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.   

English summary :
Bollywood's evergreen comedian actor Kader Khan died in Canada on January 1 Kader Khan died in 81 years. Kader's son Sarfaraz has confirmed the news by talking to PTI.


Web Title: Kader khan death in canada, when Amitabh Bachchan discouraged him to enter in politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे