पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने यूं किया कादर खान को याद, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: January 1, 2019 01:15 PM2019-01-01T13:15:05+5:302019-01-01T13:15:05+5:30

Actor Kader Khan death at the age of 81: अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।

Kader Khan death at the age of 81: PM Modi, Rahul gandhi to anupam kher mourns kader khans dies | पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने यूं किया कादर खान को याद, देखें वीडियो

पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने यूं किया कादर खान को याद, देखें वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख जताया है। गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।' उन्होंने कहा, 'हमें कादर खान की कमी हमेशा महसूस होगी।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कादर खान के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''कादर खान जी ने अपने शानदार अभिनय कौशल के साथ स्क्रीन को हमेशा चमकाया और अपने अनूठे अंदाज़ की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाई।  वह एक शानदार पटकथा लेखक भी थे, जो कई यादगार फिल्मों से जुड़े थे। उनके निधन से दुखी हूं और उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।''

अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, ऋषि कपूर, फिल्म एनालिटिक्स तरण आदर्श जैसे सेलेब्स ने शोक जताया है। सोशल मीडिया पर कादर खान को लेकर कई हैशटैग #KaderKhan  #kaderkhanpassedaway  चल रहे हैं। आप भी देखें ट्वीट...











कनाडा में होगा कादर खान का निधन 

जाने-माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।  उनके बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

खान के बेटे सरफराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया। वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।’’ 

इस बीमारी से पीड़ित थे कादर खान 

खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और डॉक्टर उन्हें नियमित वेंटीलेटर और बीपीएपी वेंटीलेटर पर रख रहे थे। सुपर न्यूक्लियर पाल्सी बीमारी के कारण उन्हें चलने में भी दिक्कत आ रही थी और याददाश्त भी कमजोर हो गई थी।

English summary :
Congress President Rahul Gandhi has expressed grief over the demise of famous bollywood actor Kader Khan. Rahul Gandhi shared a post on Facebook Tuesday, "I am sad to hear about the death of noted actor Kader Khan. I express deep sympathy for his family, friends and fans all over the world. ' They said, 'We will always feel the lack of Kader Khan.'


Web Title: Kader Khan death at the age of 81: PM Modi, Rahul gandhi to anupam kher mourns kader khans dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे