लोकपाल सदस्य और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति अजय कुमार को शनिवार (2 मई) को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली। वह 62 वर्ष के थे।
करीब महीनेभर पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कई दिनों से उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई थी।
उन्हें एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
सूत्रों ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। त्रिपाठी को पहले एम्स में भर्ती कराया गया था और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था।