कुन्नूर दुर्घटना में मारे गये लोगों में ओडिशा के तालचेर के निवासी जूनियर वारंट अधिकारी भी शामिल

By भाषा | Updated: December 9, 2021 15:28 IST2021-12-09T15:28:15+5:302021-12-09T15:28:15+5:30

Junior Warrant Officer resident of Talcher, Odisha among those killed in Coonoor accident | कुन्नूर दुर्घटना में मारे गये लोगों में ओडिशा के तालचेर के निवासी जूनियर वारंट अधिकारी भी शामिल

कुन्नूर दुर्घटना में मारे गये लोगों में ओडिशा के तालचेर के निवासी जूनियर वारंट अधिकारी भी शामिल

तालचेर (ओडिशा), नौ दिसंबर तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये लोगों में ओडिशा के तालचेर के मूल निवासी जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास (जेडब्ल्यूओ) भी शामिल हैं। इस हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु हुई है।

उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि अंगुल जिले के तालचेर के कृष्णाचंद्रपुर गांव के रहने वाले जेडब्ल्यूओ दास पिछले 12 वर्षों से वायुसेना में सेवा दे रहे थे।

तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट एक पर्वतीय क्षेत्र में बुधवार को यह हादसा हुआ था।

जेडब्ल्यूओ दास के रिश्तेदार संकल्प दास ने कहा, "राणा प्रताप दास ने दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।"

दास के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और एक बेटा है। उनके माता-पिता कृष्णचंद्रपुर गांव में रहते हैं और हृदय रोगी हैं।

उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने तालचेर के दक्षिण बलंदा में नीलकंठेश्वर विद्यापीठ कॉलेज से पढ़ाई की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior Warrant Officer resident of Talcher, Odisha among those killed in Coonoor accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे