'बिहार में जंगल राज दोबारा आ गया है, भाजपा के सरकार से बाहर होते ही मचा अपराध का तांडव'- संबित पात्रा

By शिवेंद्र राय | Published: August 12, 2022 02:56 PM2022-08-12T14:56:13+5:302022-08-12T14:58:12+5:30

बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा अब विपक्ष की भूमिका में आ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी महासचिव अरूण सिंह के साथ एक संवाददाता सम्मेलन किया और कहा कि बिहार में अचानक अपराध जिस तेजी से बढ़े हैं, उससे साबित होता है कि राज्य में जंगलराज फिर से लौट आया है।

Jungle Raj has come again in Bihar as BJP out of the government said Sambit Patra | 'बिहार में जंगल राज दोबारा आ गया है, भाजपा के सरकार से बाहर होते ही मचा अपराध का तांडव'- संबित पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

Highlightsबिहार में दोबारा लौटा जंगलराज- संबित पात्रापरिवारवाद के खिलाफ भाजपा लड़ती रहेगी- संबित पात्रापूरे बिहार में अपराध का तांडव मचा हुआ है- संबित पात्रा

नई दिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ कर राजद के साथ नई सरकार बना चुके हैं। सत्ता से बाहर होते ही भाजपा अब मुख्यमंत्री और सरकार पर हमलावर है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन कर आरोप लगया है कि भाजपा के सरकार से हटते ही बिहार में अपराध अचानक से बढ़ गए हैं और राज्य में फिर से जंगल राज आ गया है।

संबित पात्रा ने कहा, "गठबंधन बनने के पश्चात जदयू और राजद के बीच जिस प्रकार की गतिविधियां बिहार में हुई हैं, उससे आपको अवगत कराता हूं। 10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए। छपरा में इससे पहले 13 लोगों की जहरीली शराब के कारण मुत्यु हुई थी और आदरणीय नीतीश कुमार जी के गृह क्षेत्र नालंदा में 10 लोगों की मौत हुई थी।बिहार में जिस प्रकार से तेजी से जो अव्यवस्था फैल रही है उसका एक संस्मरण आपके सामने रखूंगा कि जिला पश्चिम चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म होता हो, मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के घर में दिन-दहाड़े लूट होती है, आभूषण दुकानों में चोरी होती है।"

संबित पात्रा ने आगे कहा, "पूरे बिहार में चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है। बिहार में जंगल राज दोबारा आ गया है। तेजस्वी यादव ने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे।जब उनसे पूछा गया कि अब आप आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी का क्या होगा? तो तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये मैं की कहानी है, मतलब मैं बनूंगा तब होगा, हम से कुछ नहीं होगा। इसी परिवारवाद के खिलाफ भाजपा सतत लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।"

Web Title: Jungle Raj has come again in Bihar as BJP out of the government said Sambit Patra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे