जुलाई-सितंबर तिमाही में 78000 लोगों को मिला ‘अस्थायी’ रोजगार, आईएसएफ ने रिपोर्ट में कहा-नई नौकरियां 7.3 प्रतिशत बढ़ीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2022 05:59 PM2022-12-19T17:59:21+5:302022-12-19T18:00:34+5:30

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) की अस्थायी रोजगार रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मजबूत त्योहारी सीजन और सभी क्षेत्रों में बढ़ती मांग से उत्साहित आईएसएफ के सदस्यों ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 78,000 रोजगार दिए, जो पिछली अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत की बढ़त है।’’

July-September quarter 78000 people got temporary employment ISF said report new jobs increased by 7-3 percent | जुलाई-सितंबर तिमाही में 78000 लोगों को मिला ‘अस्थायी’ रोजगार, आईएसएफ ने रिपोर्ट में कहा-नई नौकरियां 7.3 प्रतिशत बढ़ीं

पर्यटन, बीमा, बुनियादी ढांचा में मांग बढ़ने से नई नौकरियां 7.3 प्रतिशत बढ़ीं।

Highlightsसूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नई नौकरियों का संयोजन हैं।सितंबर तिमाही में मामूली 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पर्यटन, बीमा, बुनियादी ढांचा में मांग बढ़ने से नई नौकरियां 7.3 प्रतिशत बढ़ीं।

नई दिल्लीः देश में अस्थायी रोजगार उद्योग (फ्लेक्सी स्टॉफिंग इंडस्ट्री) ने इस वर्ष जुलाई-सितंबर की तिमाही में 78,000 कामगारों को जोड़ा है। एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। फ्लेक्सी स्टाफिंग से तात्पर्य अस्थायी रूप से रोजगार या किसी परियोजना के लिए कर्मचारियों को रखने से है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी क्षेत्रों में मांग में वृद्धि से नौकरियों की संख्या बढ़ी है। इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) की अस्थायी रोजगार रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मजबूत त्योहारी सीजन और सभी क्षेत्रों में बढ़ती मांग से उत्साहित आईएसएफ के सदस्यों ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 78,000 रोजगार दिए, जो पिछली अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत की बढ़त है।’’

इसमें कहा गया है कि जुलाई-सितंबर में नए अस्थायी रोजगार सामान्य क्षेत्र और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नई नौकरियों का संयोजन हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल सितंबर तिमाही में आईटी क्षेत्र को छोड़कर सामान्य क्षेत्र... रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली वस्तुओं (एफएमसीजी), ई-कॉमर्स, विनिर्माण, खुदरा, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, आतिथ्य, पर्यटन, बीमा, बुनियादी ढांचा में मांग बढ़ने से नई नौकरियां 7.3 प्रतिशत बढ़ीं। आईटी क्षेत्र में नई नौकरियां दबाव में रहीं और सितंबर तिमाही में मामूली 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

Web Title: July-September quarter 78000 people got temporary employment ISF said report new jobs increased by 7-3 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे